Sunday, October 1, 2023
Homeऑटोमोबाइलजल्द आ रही है Kia Seltos Facelift,दमदार फीचर्स और चकाचक लुक से...

जल्द आ रही है Kia Seltos Facelift,दमदार फीचर्स और चकाचक लुक से मार्केट में मचाएगी भौकाल

जल्द आ रही है Kia Seltos Facelift, दमदार फीचर्स और चकाचक लुक से मार्केट में मचाएगी भौकाल किआ इंडिया देश में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी Seltos का नया फेसलिफ्ट मॉडल लाने वाली है. कंपनी 4 जुलाई को इसे पेश करेगी और कीमतों का ऐलान जुलाई के आखिरी तक किया जा सकता है. कंपनी ने इस कार को 2019 में भारत में लॉन्च किया था, जिसके बाद से यह बड़ी हिट साबित हुई. अब फेसलिफ्ट मॉडल के जरिए कंपनी इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव के साथ कई फीचर्स जोड़ सकती है. नए फीचर्स के चलते इसकी कीमतों में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

जल्द आ रही है Kia Seltos Facelift,दमदार फीचर्स और चकाचक लुक से मार्केट में मचाएगी भौकाल

Read Also: New Tata Curvv के फीचर्स से उठा पर्दा,इतनी दमदार होगी कार नहीं होगा भरोसा

बात करे Kia Seltos Facelift के डिज़ाइन के बारे में तो Kia Seltos Facelift को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है. इसमें फ्रंट बम्पर को खास डिजाइन देखने को मिलता है. सेल्टोस फेसलिफ्ट में पूरी तरह से नए हेडलैंप असेंबली के साथ रिडिजाइन किए गए इंटर्नल और एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, और बड़ा ग्रिल मिलेगा. बम्पर में नए फॉग लैंप हाउसिंग भी हैं. पिछले हिस्से में, नए डिज़ाइन वाला टेल गेट मिलेगा. प्रोफ़ाइल में बहुत अधिक बदलाव नहीं हैं. इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे.

जल्द आ रही है Kia Seltos Facelift,दमदार फीचर्स और चकाचक लुक से मार्केट में मचाएगी भौकाल

Kia Seltos Facelift में मिलेंगे दमदार फीचर्स और किलर इंटीरियर

Kia के इस कार में सनरूफ जैसे कई दमदार फीचर्स मिल सकते है और इसका इंटीरियर भी बेहद शानदार होगा Kia Seltos Facelift के इंटीरियर में सबसे बड़ा अपडेट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ नया ट्विन-स्क्रीन लेआउट होगा. इसकी फीचर्स लिस्ट में पैनोरमिक सनरूफ शामिल होगा, जो इस सेगमेंट में जरूरी फीचर हो गया है

Kia Seltos Facelift का इंजन और पावर

Kia Seltos Facelift को मौजूदा 115hp वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 116hp वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ जारी रखने की उम्मीद है. कंपनी संभवतः फेसलिफ्ट के साथ टर्बो-पेट्रोल इंजन को फिर से पेश करेगी. हालांकि अब यह 1.5-लीटर यूनिट होगी जो 160hp और 253Nm का टार्क जेनरेट करेगी. गियरबॉक्स विकल्पों को आउटगोइंग मॉडल से ले जाने की संभावना है. 

Kia Seltos Facelift के सेफ्टी फीचर्स

फेसलिफ्ट सेल्टोस में सबसे बड़ा बदलाव एडीएएस या एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम होगा। जो इसे इस सेफ्टी सूट के साथ आने वाला भारत में ब्रांड का पहला वाहन बना देगा। एसयूवी 6 एयरबैग के साथ स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स जैसे हिल-असिस्ट कंट्रोल, और व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट सहित कई फीचर्स से लैस होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments