मक्का की खेती करते समय इन बातो का जरूर रखें ध्यान,होंगी बम्पर उपज

मक्का भारत का प्रमुख फसल है.मक्का के उपयोग से कई तरह की सामग्री बनाई जाती है.मक्का की खेती से आजकल किसान अमीर बन रहे है.

बुवाई का तरीका :-

बीज को हाथों से गड्ढा खोदकर या आधुनिक तरीके से ट्रैक्टर और सीडड्रिल की सहायता से मेंड़ बनाकर किया जाता है। बीजों को 3-4 सैं.मी. गहराई में बीजें। स्वीट कॉर्न की बिजाई 2.5 सैं.मी. गहराई में करें।

मक्का की खेती करते समय इन बातो का जरूर रखें ध्यान,होंगी बम्पर उपज

मक्का की खेती करते समय इन बातो का जरूर रखें ध्यान,होंगी बम्पर उपज

3 प्रसिद्ध किस्में :-

संकर जातियां – गंगा-1, गंगा-4, गंगा-11, डेक्कन-107, केएच-510, डीएचएम-103, डीएचएम-109, हिम-129, पूसा अर्ली हा-1 व 2, विवेक हा-4, डीएचएम-15 आदि।

मक्का की खेती करते समय इन बातो का जरूर रखें ध्यान,होंगी बम्पर उपज

4 उपर्युक्त भूमि :-

मक्का की खेती सभी प्रकार की भूमि में की जा सकती है। परंतु मक्का की अच्छी उत्पादकता के लिए दोमट एवं मध्यम से भारी मिट्टी जिसमें पर्याप्त मात्रा में जीवांश वाली भूमि उपयुक्त रहती है। इसके लिए ऐसी भूमि हो जहां पानी का निकास अच्छा हो उपयुक्त होती है।

मक्का की खेती करते समय इन बातो का जरूर रखें ध्यान,होंगी बम्पर उपज

5 खेत की तैयारी :-

मक्का की खेती के लिए बुवाई से पहले 2-3 बार खेत की अच्छी तरह से देशी हल या कल्टीवेटर से अच्छी तरह से जुताई करे,ताकि मिट्टी भुरभुरि हो जाये फिर इसके बाद पाटा चलाकर बुवाई के लिए खेत तैयार करे |

Also Read:लाखों नहीं करोड़ों की मालिक बना देगी आपको इस फल की खेती,विदेशों तक होती है इसकी मांग

6 अनुकूल जलवायु :-

इसके अंकुरण के लिए उपयुक्त तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और विकास के लिए 32 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *