October 1, 2024

मूंगफली की खेती करके आप कम समय में बन जाएंगे अमीर,जानिए खेती का सही तरीका

मूंगफली की खेती: आजकल के समय में खेती से अधिक पैसा कमाया जा सकता है इसलिए लोग ज्यादा खेती करना चाहते हैं. आपको बता दें कि खेती के साथ-साथ लोग नौकरी भी करते हैं साथ ही साथ आप खेती के साथ साथ गई बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं.

लेकिन खेती के आपको कई तरह के फायदे हो सकते हैं. आज हम आपको मूंगफली की खेती के बारे में बताने वाले है.

मूंगफली की खेती करके आप कम समय में बन जाएंगे अमीर,जानिए खेती का सही तरीका

मूंगफली की खेती आज के समय में काफी फायदेमंद होता है और साथ ही साथ मूंगफली की मांग हमेशा हमारे देश में बनी रहती है. आपको बता दें कि मूंगफली एक ऐसा पौधा है जिसके काफी ज्यादा देखभाल आपको करना पड़ता है क्योंकि अगर थोड़ा भी देखभाल कम हुआ तो पूरा ही फसल खराब हो जाएगा.

मूंगफली की खेती करके आप कम समय में बन जाएंगे अमीर,जानिए खेती का सही तरीका

सिंचाई- जायद की फसल में चार-पांच सिंचाई करना चाहिए। पहली सिंचाई जमाव पूर्ण होने पर और सूखी गुड़ाई के 20 दिन बाद दूसरी सिंचाई 35 दिन बाद तीसरी सिंचाई 50 से 55 दिन बाद साथ ही हर समय नमीं रहने के लिए गहरी सिंचाई करनी चाहिएI चौथी सिंचाई फलियां बनते समय 70-75 दिन बाद तथा पांचवी सिंचाई दाना बनने के बाद दाना भरते समय करना होता है।

मूंगफली की खेती करके आप कम समय में बन जाएंगे अमीर,जानिए खेती का सही तरीका

खरपतवार प्रबंधन- खरपतवार भी नियंत्रण जरूरी होता हैI अच्छी पैदावार लेने के लिए निराई-गुडाई, खरपतवार निकलना बहुत ही आवश्यक हैI रसायनों द्वारा खरपतवार नियंत्रण के लिए पेंडीमिथिलिन 30 प्रतिशत की 3.3 लीटर या एलाक्लोर 50 प्रतिशत की चार लीटर मात्रा प्रति हैक्टेयर की दर से 800-1000 लीटर पानी में घोलकर बुवाई के 2-3 दिन तक और बीज जमाव से पहले छिड़काव करना जरूरी होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *