राखी सावंत के सपोर्ट में उतरे यह मशहूर एक्ट्रेस,बोली-आदिल की बैंड बजा दूंगी

राखी सावंत आजकल बहुत ही ज्यादा मुश्किल में फंसी हुई है और राखी सावंत की मुश्किल है दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। आपको बता दें कि राखी सावंत की मां के गुजरने के बाद उनके पति ने भी उन्हें धोखा दे दिया जिसके बाद राखी सावंत बेहद मुश्किल में फंस गई है।
राखी सावंत के पति आदिल खान दुरानी आजकल जेल में है और राखी सावंत अपने पति को सजा दिलाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। आदिल खान दो रानी काफी मुश्किलों के बाद आज ऐड सूट पर लौट आई है।

राखी सावंत के सपोर्ट में उतरे यह मशहूर एक्ट्रेस,बोली-आदिल की बैंड बजा दूंगी
ऐसे वीर कश्मीरा शाह राखी सावंत के सपोर्ट में उतर आई है। राखी सावंत के जिंदगी का दुख कम होने का नाम ही नहीं ले रहे। राखी सावंत आदिल को जेल की चक्की पर सोना चाहती है। मैसूर से लौटने के बाद आदिल खान ने राखी को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं।

राखी सावंत के सपोर्ट में उतरे यह मशहूर एक्ट्रेस,बोली-आदिल की बैंड बजा दूंगी
एक तरफ जहां शर्लिन चोपड़ा राखी सावंत का खुलकर सपोर्ट कर रही है और राखी सावंत का खूब सारा साथ दे रही है वहीं दूसरी तरफ कश्मीरा साबुन के सपोर्ट में आइए।
Also Read:Health News:कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है पिस्ता बदाम,जानिए इसके कुछ खास गुण
आदिल की बैंड बजा दूंगी-कश्मीरा
शुक्रवार की देर रात कश्मीरा शाह को मुंबई में स्पॉट किया गया जहां पैपराजी से कुछ मिनटों के लिए रूबरू हुईं कश्मीरा ने ये साफ कर दिया था कि जब राखी की मम्मी का देहांत हुआ तो वो अमेरिका में थी और एक दिन पहले ही लौटी हैं लिहाजा अब वो पूरी तरह से राखी को सपोर्ट कर रही हैं और आदिल की बैंड बजाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने राखी के साथ ये सब होने पर काफी हैरानी जाहिर करते हुए कहा कि आखिर ये सब क्या हो गया.