12/23/2024

आम के मंजर को गिरने से रोकने के लिए करें यह उपाय,पेड़ पर लगेंगे खूब आम

images - 2023-02-26T193316.466

आम के मंजर अब पेड़ों पर लग चुके हैं और अगर मंजर गिर जाते हैं तो फिर आम पेड़ों पर नहीं लगते हैं. जब पेड़ों से मंजर करने लगते हैं तो किसान परेशान हो जाते हैं कि आखिर कैसे आम के पेड़ों से मंजिल को गिरने से रोका जाए.

आम के मंजर को गिरने से रोकने के लिए करें यह उपाय,पेड़ पर लगेंगे खूब आम

सिर पर जितनी ज्यादा मंजर लगते हैं उतनी ही ज्यादा आम आते हैं और यही वजह है कि किसान आम के मंजर को जितनी से रोकना चाहते हैं. कई तरह के उपाय किसानों के द्वारा किए जाते हैं जिससे की आम के मंजर को गिरने से रोका जाए.

आम के मंजर को गिरने से रोकने के लिए करें यह उपाय,पेड़ पर लगेंगे खूब आम

फरवरी के महीने में आम के पेड़ों पर मंजर लगते हैं और अगर ऐसे में आम के मंजर गिरने लगते हैं तो किसानों की परेशानियां भी बढ़ने लगती है.

Also Read:Health News:कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है पिस्ता बदाम,जानिए इसके कुछ खास गुण

तो आइए जानते हैं कैसे आपकी मंजर को गिरने से रोके-

फरवरी महीने में आम के मंजरों पर मधुआ कीट, दहिया कीट और पाउडरी मिल्ड्यू और एन्थ्रैकनोज जैसी कीटों का हमला मुख्य रूप से होता है. इससे मंजरों की सुरक्षा के लिए तीन छिड़काव सही-समय पर करना चाहिए, जिससे उत्पादन अच्छा होता है.

  1. पहला छिड़काव
    आम में पहला छिड़काव मंजर निकलने के पहले किसान एक रेकमेन्डड कीटनाशक के साथ किया जा सकता है. पहला छिड़काव इस तरह किया जा है कि कीटनाशक पेड़ की छाल के दरारों में छुपे मधुआ कीट तक पहुंचे, क्योंकि ये वायुमंडल का तापमान बढ़ने के साथ अपनी संख्या में बढ़ोतरी में लग जाती है.
  2. दूसरा छिड़काव
    मंजरों में मटर के बराबर दाना लग जाने पर कीटनाशक के साथ-साथ किसी एक फफूंदनाशी को मिलने की सलाह है जो मंजर को पाउडरी मिल्ड्यू और एन्थ्रैकनोज रोग से सुरक्षित रखता है. साथ ही इस घोल में अल्फा नेपथाईल एसीटिक एसिड (पीजीआर) मिलाया जाता है जो फलों को गिरने से रोकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *