एक झटके में अमीर बना सकती है सूरजमुखी की खेती,जानिए सूरजमुखी की खेती का तरीका
सूरजमुखी की खेती: सूरजमुखी की खेती कम समय में आप को अमीर बना सकती है क्योंकि सूरजमुखी की खेती कर के लोग काफी ज्यादा मुनाफा कमाने लगे हैं.
एक झटके में अमीर बना सकती है सूरजमुखी की खेती,जानिए सूरजमुखी की खेती का तरीका
आपको बता दें कि सूरजमुखी की खेती को आजकल रासायनिक तरीके से करने से लोगों को खूब सारे फायदे होने लगे. आज के समय में खेती बाड़ी में रासायनिक तरीके अपनाने से लोगों को ज्यादा फायदा होता है यही वजह है कि लोग खेती पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं.
आइए जानते हैं सूरजमुखी की खेती करने का तरीका –
एक झटके में अमीर बना सकती है सूरजमुखी की खेती,जानिए सूरजमुखी की खेती का तरीका
बुवाई का समय
सूरजमुखी की बुवाई जनवरी के अंत तक कर देनी चाहिए. इसकी बुवाई साल में तीन बार की जा सकती है. प्रत्यारोपण तकनीक का प्रयोग करें. पौधे से पौधे की दूरी 30 सेमी रखें. वहीं, पंक्ति से पंक्ति की दूरी 60 सेमी रखना सबसे उपयुक्त है.
एक झटके में अमीर बना सकती है सूरजमुखी की खेती,जानिए सूरजमुखी की खेती का तरीका
बीज उपचार
खेतों में सूरजमुखी के बीज लगाने से पहले उसका उपचार करना बेहद जरूरी है. नहीं तो कई बीज जनित बीमारियों से आपका फसल खराब हो सकती है. सबसे पहले सूरजमुखी के बीजों को सादे पानी में 24 घंटे के लिए भिगो दें और फिर बुवाई से पहले छाया में सुखा लें. बीजों पर थीरम 2 ग्राम प्रति किग्रा और डाउनी फफूंदी से बचाव के लिए मेटालैक्सिल 6 ग्राम प्रति किलो जरूर छिड़कें.
Also Read:Health News:कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है पिस्ता बदाम,जानिए इसके कुछ खास गुण
कितनी सिंचाई की जरूरत?
आमतौर पर सूरजमुखी की फसल के लिए 9-10 सिंचाइयां आदर्श होती हैं. बार-बार सिंचाई करने से बचें, क्योंकि इससे जड़ सड़ने और मुरझाने का खतरा बढ़ सकता है. भारी मिट्टी को 20-25 दिनों के अंतराल पर सिंचाई की आवश्यकता होती है. हल्की मिट्टी को 8-10 दिनों के अंतराल पर जरूरत पड़ती है.