मार्केट में लॉन्च हुई 8 सीटों वाली Land Rover Defender 130 SUV, जाने इस शानदार SUV के शानदार फीचर्स

Land Rover Defender 130 SUV : काफी लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार लैंड रोवर डिफेंडर 130 इंडियन मार्केट में लॉन्च हो गई है. यह बेहद शानदार एसयूवी है और यह 8 सीटर है. आप अपने पूरे परिवार के साथ में बैठ कर आराम से सफर कर सकते हैं साथ ही साथ इस में सफर करने में आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.

काफी लंबे समय से ग्राहकों को इंतजार था कि ऐसी कोई 8 सीटर गाड़ी मार्केट में लांच हो और आखिरकार अब लोगों का इंतजार खत्म हो गया है. इस गाड़ी को शानदार कलर में पेश किया गया है साथ ही साथ इस गाड़ी की खूबसूरती और फीचर्स भी काफी दमदार है.

मार्केट में लॉन्च हुई 8 सीटों वाली Land Rover Defender 130 SUV, जाने इस शानदार SUV के शानदार फीचर्स

लैंड रोवर डिफेंडर 130 के वेरिएंट और प्राइस

-130-

Land Rover Defender 130 Petrol HSE वेरिएंट की कीमत 1.30 करोड़ रुपये

Land Rover Defender 130 Petrol X वेरिएंट की कीमत 1.41 करोड़ रुपये

Land Rover Defender 130 Diesel HSE वेरिएंट की कीमत 1.30 करोड़ रुपये

Land Rover Defender 130 Diesel X वेरिएंट की कीमत 1.41 करोड़ रुपये

ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं।

Also Read:Health News:कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है पिस्ता बदाम,जानिए इसके कुछ खास गुण

लैंड रोवर डिफेंडर 130 इंजन और ट्रांसमिशन

-130-

Land Rover Defender 130 ऑफ-रोडर एसयूवी को 3.0 लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जो कि माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस हैं। इसका डीजल इंजन 300PS पावर और 650Nm पिक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, पेट्रोल इंजन 400PS पावर और 550Nm पिक टॉर्क जेनरेट करता है। ऑल व्हील ड्राइव के साथ लॉन्च डिफेंडर 130 में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलता है।

मार्केट में लॉन्च हुई 8 सीटों वाली Land Rover Defender 130 SUV, जाने इस शानदार SUV के शानदार फीचर्स

लैंड रोवर डिफेंडर 130 स्पीड और फीचर्स

-130-

लैंड रोवर डिफेंडर 130 एसयूवी की स्पीड की बात करें तो इसे महज 6.6 सेकेंड्स में 0-10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला सकते हैं। खूबियों की बात करें तो लैंड रोवर डिफेंडर 130 में 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 11.4 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटो डीमिंग आईआरवीएम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही मल्टीपल एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड एंड डिसेंट कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोस समेत कई सेफ्टी फीचर्स भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *