रीना रॉय और शत्रुधन सिन्हा की होने वाली थी शादी,इस अभिनेत्री के कारण टूट गया दोनों का रिश्ता
बॉलीवुड की पहली नागिन गर्ल के नाम से मशहूर रीना रॉय ने अपनी जिंदगी में कई सारी परेशानियों का सामना किया है. आपको बता दें कि रीना रॉय के जिंदगी में उतार-चढ़ाव होता रहा है और बचपन से ही उनके जिंदगी में तूफान आते रहे.
आपको बता देती रीना रॉय बचपन में पिता के प्यार के लिए तरसे उसके बाद प्रेमी के प्यार के लिए तरसी. शादी के बाद पति से भी उनका रिश्ता अच्छा नहीं चला और तलाक हो गया था.
रीना रॉय और शत्रुधन सिन्हा की होने वाली थी शादी,इस अभिनेत्री के कारण टूट गया दोनों का रिश्ता
आपको बता दें कि रीना रॉय के मां का नाम शारदा रॉय था और उनके पिता का नाम हसन अली था. शारदा रॉय के चार बच्चे थे. आपको बता दें कि बचपन में ही रीना रॉय के माता-पिता का तलाक हो गया जिसके बाद रीना रॉय की माता ने अपने बच्चों का नाम बदलकर अपने टाइटल के साथ हिंदू नाम रख लिया.
रीना रॉय और शत्रुधन सिन्हा की होने वाली थी शादी,इस अभिनेत्री के कारण टूट गया दोनों का रिश्ता
काफी कम लोग जानते हैं कि रीना रॉय का असली नाम सायरा अली था. शाकिब से तलाक के बाद शारदा ने बच्चों का नाम बदल लिया और रीना का नाम रूपा रॉय रखा गया.
Also Read:Health News:कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है पिस्ता बदाम,जानिए इसके कुछ खास गुण
आर्थिक तंगी के कारण रीना रॉय को बार डांसर का काम करना पड़ा. लेकिन उनकी किस्मत बदली और वह फिल्मों में आ गई उसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी.फिल्मों में काम करते-करते रीना की मुलाकात खुद से 11 साल बड़े शत्रुघ्न सिन्हा से हुई.
करीब सात साल तक उनका अफेयर चला, लेकिन यह रिश्ते में तब्दील नहीं हो पाया. दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम से अचानक शादी कर ली थी.
शत्रुघ्न से दूरियां बनाने के साथ रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली. वह मोहसिन के साथ पाकिस्तान चली गईं.
शादी के कुछ साल बहुत अच्छे गुजरे. दोनों की एक बेटी हुई, जिसका नाम जन्नत रखा गया. 1990 में रीना और मोहसिन ने तलाक ले लिया.
इस असफल शादी से रीना का करियर भी बर्बाद हो गया. साल 2000 में उन्होंने फिल्म रिफ्यूजी से वापसी की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाईं.
फिल्मों में काम नहीं करने के बाद भी रीना काफी अच्छी तरह जिंदगी बिता रही हैं. वह अपनी बेटी सनम के साथ मिलकर एक्टिंग स्कूल चलाती हैं, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना रखी है.