स्वरा भास्कर की शादी पर साध्वी प्रज्ञा ने दिया बड़ा बयान,बोली-तुमने श्रद्धा बालकर की 35 टुकड़े नहीं देखे
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अभी कुछ समय पहले ही शादी किया है और उनके शादी को आजकल ट्रेंडिंग बनाया गया है।और लगभग रोज उनकी शादी को लेकर कोई खबर सुर्खियों में छाई रहती है।
स्वरा भास्कर की शादी को लेकर अभी कुछ समय पहले एक मौलाना ने बड़ा बयान दिया और कहा कि स्वरा भास्कर की शादी जायज नहीं है। मौलाना के अनुसार स्वरा भास्कर जब तक इस्लाम कबूल नहीं करेंगे उनकी शादी जायज नहीं हो सकती।
इसी बीच साध्वी प्रज्ञा ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसको सुनने के बाद बवाल मच गया है और साध्वी प्रज्ञा ने स्वरा भास्कर को लेकर बहुत बड़ा बयान दे दिया है।
स्वरा भास्कर की शादी पर साध्वी प्रज्ञा ने दिया बड़ा बयान,बोली-तुमने श्रद्धा बालकर की 35 टुकड़े नहीं देखे
विश्व हिंदू परिषद नेता साध्वी प्राची ने कहा स्वरा भास्कर ने श्रद्धा वॉकर के 35 टुकड़े नहीं देखे है, उन्होंने कहा स्वरा भास्कर को सोच समझ कर फैसला लेना चाहिए था। श्रद्धा और निक्की जैसे हो सकता है। साथ ही उन्होंने कहा ‘स्वरा पहले ही हिंदू विरोधी बयान देती रही हैं।
Also Read:Health News:कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है पिस्ता बदाम,जानिए इसके कुछ खास गुण
अब फहाद अहमद संग शादी करके यह साबित कर दिया है कि वह हिंदू विरोधी हैं। शायद उन्होंने श्रद्धा के शव के टुकड़े फ्रिज और सूटकेस में रखे हुए नहीं देखे। साध्वी प्राची ने कहा जल्द ही मीडिया को उनके तलाक की खबर मिलेगी।
स्वरा भास्कर का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने फहद को भाई कहा था। स्वरा ने पोस्ट करते हुए लिखा था कि ‘हैप्पी बर्थडे फहाद मियां! भाई का आत्मविश्वास बरकरार रहे, फहद अहमद खुश रहो, सेटल हो जाओ.. तुम बूढ़े हो रहे हो, अब शादी करो! तुम्हारा बर्थडे और साल, शानदार रहे दोस्त।’ वहीं इसपर भी साध्वी प्राची ने रिएक्ट करते हुए लिखा- ‘अच्छा तो ये आपके भाई है।’