140Kmph की टॉप स्पीड के साथ पेश हुई BMW बेहतरीन SUV,देखिए फ़स्ट लुक
140Kmph की टॉप स्पीड के साथ पेश हुई BMW बेहतरीन एक्यूवी,देखिए फ़स्ट लुक ,कंपनी ने इसकी कीमत 2.60 करोड़ रुपये रखी है. खास बात है कि यह पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड सेटअप के साथ आती है. यह प्लग-इन हाइब्रिड तकनीक के साथ आने वाली पहली M ब्रैंड SUV भी है. कंपनी की मानें तो गाड़ी की डिलिवरी मई 2023 से शुरू होगी.
140Kmph की टॉप स्पीड के साथ पेश हुई BMW बेहतरीन SUV,देखिए फ़स्ट लुक
BMW XM का पॉवरफुल इंजन
BMW XM में 4.4-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 653 बीएचपी की पावर और 800 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है. इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इंजन से पावर चारों व्हील को जाती है. दिलचस्प बात यह है की इसमें प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम भी मिलता है, जिसकी बैटरी पैक क्षमता 25.7 kWh है
BMW XM की 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार
इस कार को आप प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर 88 किमी. तक चलाया जा सकता है. बैटरी को 7.4 kW एसी फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. यह एसयूवी 4.3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. गाड़ी की टॉप स्पीड 140Kmph की है
1 लीटर मे कितना Mileage देती हैं Royal Enfield Bullet 350?
इस लक्ज़री एसयूवी में गोल्ड एक्सेंट के साथ बड़ा किडनी ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, और वर्टिकल स्टाइल एग्जॉस्ट मिलते हैं. इसमें 23 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. फीचर्स की बात करें तो 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9 इंच का टचस्क्रीन, ADAS टेक्नोलॉजी, एंबिएंट लाइटिंग, चार-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम मिलता है.