September 9, 2024

4 Day Sawan Somwar: गंगाजल में चंदन मिलाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने से मिलेगी इस दोष से मुक्ति,साथ ही दूर होगी आर्थिक तंगी

4 Day Sawan Somwar

4 Day Sawan Somwar

4 Day Sawan Somwar: गंगाजल में चंदन मिलाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने से मिलेगी इस दोष से मुक्ति,साथ ही दूर होगी आर्थिक तंगी,करियर और व्यापार में सफलता प्राप्ति के लिए सावन के चौथे सोमवार पर भगवान शिव का गन्ने के रस से अभिषेक करें. धार्मिक मत है कि ऐसा करने से साधक को  करियर में मन मुताबिक सफलता मिलती है और मनचाहा करियर प्राप्त होता है.  साथ ही प्रमोशन के भी रास्ते बनते है.

4 Day Sawan Somwar: गंगाजल में चंदन मिलाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने से मिलेगी इस दोष से मुक्ति,साथ ही दूर होगी आर्थिक तंगी

सावन सोमवार पर भगवान शिव का अभिषेक करने से वह जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. यदि आप भी महादेव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो सावन के चौथे सोमवार पर गंगाजल में चंदन मिलाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करें. इससे साधक को मंगल दोष से मुक्ति मिलती है

Gold-Silver Price Today: अपने शहर में क्या कीमत है हॉलमार्क वाले सोने की??

क्या चौथे सोमवार पर भद्राकाल में पूजा होगी?

सावन सोमवार पर भद्रा की छाया लगभग 13 घंटों तक रहने वाली है. मन्यताओं के अनुसार, जब चंद्रमा कर्क राशि, सिंह राशि, कुंभ राशि या मीन राशि में होता है, तब पृथ्वी पर भद्रा का वास माना जाता है. चौथे सावन सोमवार पर चंद्र देव तुला राशि में विराजेंगे. ऐसे में भद्रा का निवास पाताल लोक में रहेगा. कहा जाता है की भद्रा का प्रभाव उसी लोक पर पड़ता है, जिस लोक में वह रहती है

Simple Mehndi Design: तीज के खास मौके पर ट्राई करें,ये सिंपल मेहंदी डिजाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *