64MP Camera के साथ 11 जनवरी को लॉन्च होगा POCO का शानदार स्मार्टफोन,देखिए दमदार फीचर्स और धांसू लुक
इंडिया में लॉन्च करने के बाद अब कंपनी इसका 4G मॉडल भी लेकर आ रही है। POCO M6 Pro 4G फोन 11 जनवरी को ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा। फोन के बाजार में आने से पहले ही ब्रांड की ओर से इसकी कई स्पेसिफिकेशन्स सार्वजनिक कर दी है जिसमें रैम, प्रोसेसर और कैमरा से लेकर इसकी स्क्रीन तथा चार्जिंग तकनीक की जानकारी भी मिल गई है। आगामी पोको एम6 प्रो 4जी फोन की ये सभी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
64MP Camera के साथ 11 जनवरी को लॉन्च होगा POCO का शानदार स्मार्टफोन,देखिए दमदार फीचर्स और धांसू लुक
POCO M6 Pro 4G Smartphone के शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
- 120Hz AMOLED Display
- 64MP OIS Camera
- 12GB RAM + 512GB Storage
- MediaTek Helio G99 Ultra
- 67W Turbo Charging
64MP Camera के साथ 11 जनवरी को लॉन्च होगा POCO का शानदार स्मार्टफोन,देखिए दमदार फीचर्स और धांसू लुक
POCO M6 Pro 4G Smartphone की स्क्रीन
पोको ने बता दिया है कि उसका एम6 प्रो 4जी फोन एमोलेड पैनल वाली लार्ज स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इसका डिस्प्ले साईज तो साफ नहीं हो पाया है लेकिन कंपनी ने यह जरूर साफ कर दिया है कि इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक भी मिलेगी।
POCO M6 Pro 4G Smartphone का दमदार प्रोसेसिंग
POCO M6 Pro 4G फोन को मीडियाटेक हीलियो जी99 अल्ट्रा चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना आक्टाकोर प्रोसेसर है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
Read Also: Samsung Galaxy S25 Ultra 5G: मार्केट में आये 200MP कैमरा 100x Zoom के साथ,देखिए कीमत
POCO M6 Pro 4G Smartphone की 12जीबी रैम मेमोरी
कंपनी की ओर से अनाउंस किया गया है कि आगामी स्मार्टफोन पोको एम6 प्रो को 12जीबी रैम मेमोरी पर लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 512जीबी इंटरनल स्टोरेज भी दी जाएगी। हमें उम्मीद है कि फोन का छोटा वेरिएंट भी मार्केट में आएगा।
Read Also:Redmi ने लाया 7800mAh बैटरी और 200MP कैमरा वाला 5G Smartphone,देखिए कीमत
POCO M6 Pro 4G Smartphone का ट्रिपल रियर कैमरा
फोटोग्राफी के लिए पोको एम6 प्रो 4जी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिलेगा। ब्रांड ने खुलासा किया है कि फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा जो ओआईएस यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन तकनीक के साथ काम करेगा।