November 22, 2024

Aadhar की तरह स्टूडेंट्स बनवाएं Apaar कहां बनेगा,कौन बनवा सकेगा और क्या होगा फायदा

Aadhar की तरह स्टूडेंट्स बनवाएं Apaar कहां बनेगा

Aadhar की तरह स्टूडेंट्स बनवाएं Apaar कहां बनेगा

Apaar ID Latest Update:Aadhar की तरह स्टूडेंट्स बनवाएं Apaar कहां बनेगा देशभर में करीब 30 करोड़ स्टूडेंट्स हैं,जिनके लिए आपर कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा, इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं, जानिए.

One Nation One ID, Apaar ID For Students: देशभर के स्टूडेंट्स के लिए आधार कार्ड की तरह ‘अपार’ कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा, जो स्टूडेंट्स की पहचान होगी।यह आधार की तरह ही 12 डिजिट वाला नंबर होगा,जो एडमिशन लेते ही जारी हो जाएगा।केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार,देशभर में करीब 30 करोड़ स्टूडेंट्स के लिए यह कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा। एक करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। बाकी स्टूडेंट्स भी रजिस्ट्रेशन करा लें।इस कार्ड से आधार कार्ड की तरह बच्चे की एजुकेशन और करियर से जुड़ी जानकारियां अटैच होंगी।

यह भी पढ़े RPSC RAS Result 2023 राजस्थान लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम हुआ जारी,जल्दी से करें अपडेट चैक

अपार कार्ड से जुड़ेंगी यह जानकारियां

अब आधार कार्ड की तरह ही देश के हर स्टूडेंट की बनेगी APAAR ID | Leverage Edu

ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (Apaar) स्टूटेंड का नाम, पता, बर्थ डेट,फोटो, एजुकेशन लोन, स्कॉलरशिप, स्पोर्ट्स एक्टिविटी, अवार्ड आदि जानकारियां कार्ड से जुड़ेंगी। अगर स्कूल बदल जाएगा तो अपार कार्ड नंबर वही रहेगा।

Reasons to participate in our International Education Fair | Academialeb

डाटा पूरी तरह गोपनीय रहेगा।इससे एक फायदा यह होगा कि 18 साल का होने पर स्टूडेंट का नाम खुद मतदाता पहचान पत्र के लिए रजिस्टर हो जाएगा।स्टूडेंट्स को क्रेडिट स्कोर मिलेगा,जिसका फायदा हायर एजुकेशन के लिए और नौकरी के लिए अप्लाई करते समय मिलेगा। वहीं सबसे जरूरी बात कि अपार कार्ड,आधार कार्ड से भी लिंक होगा।

यह भी पढ़े UGC नेट के लाखों अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी,आ गई परीक्षा की डेट,चैक करें अपडेट

कैसे बनवाएं अपार और क्या फायदे होंगे

How to Apply Bachelor's Degrees|AUBG

अपार कार्ड स्कूल और कॉलेज में बनेंगे। इसे बनवाने के लिए माता-पिता की सहमति अनिवार्य होगी। इसका डाटा शिक्षण विभागों और संस्थानों से शेयर होगा। इससे जुड़े रिकॉर्ड डिजिलॉकर में उपलब्ध होंगे। नौकरी पाने के लिए भी अपार नंबर सीधा इस्तेमाल कर सकेंगे। नौकरी पाने के बाद स्किलिंग, री-स्किलिंग या अपस्किलिंग में भी इसका इस्तेमाल होगा। ट्रेनों और बसों के सफर के दौरान इस कार्ड को दिखाकर स्टूडेंट्स को किराये में छूट भी मिलेगी। ट्रेनों और बस कंसेशन में अपार नंबर का इस्तेमाल हो सकेगा। कोर्स क्रेडिट ट्रांसफर करना आसान होगा। अपार में एड सर्टिफिकेट वेरिफाइड होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *