BMW X4 M40i कूप-एसयूवी भारत में जल्द होगी लॉन्च,4.9 सेकेंड में पकड़ेगी 100किमी प्रति घंटे की रफ़्तार,शानदार फीचर्स के साथ देखें कीमत
BMW ने भारत में अपनी पॉपलुर लग्जरी कूप-एसयूवी X4 M40i वैरिएंट को कल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने देश में BMW X4 को बंद कर दिया था, जो अब इसके M स्पोर्ट वर्जन के रूप में वापसी करेगा।
BMW X4 M40i कूप-एसयूवी
कंपनी का दावा किया है की ये कार 4.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है। इस कूप-एसयूवी को सीबीयू (CBU) यूनिट के तौर पर बाजार में लाया गया है। आइए जानते है इसके डिज़ाइन और फीचर्स के बारे में।
बीएमडब्ल्यू X4 M40i : एक्सटीरियर डिज़ाइन
डिज़ाइन की बात करे तो X4 M40i में बाहरी हाइलाइट्स में L-शेप के LED DRL, LED हेडलैंप, ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, स्किड प्लेट्स, ORVM और रेड कैलिपर्स के साथ नए 20-इंच ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील शामिल हैं। इसके डबल-स्पोक अलॉय व्हील भी काले रंग में तैयार किए गए हैं और ब्रेक पैड को लाल कैलिपर्स दिया गया है।
यह भी पढ़े Oppo का शानदार स्मार्टफोन,शानदार कैमरा क्वालिटी से लड़कियों को बनायेंगा दीवाना
बीएमडब्ल्यू X4 M40i : इंटीरियर डिज़ाइन
कार के इंटीरियर को काफी शानदार बनाया गया है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, लेदर अपहोल्स्ट्री,इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग, 12.3-इंच की ट्विन टच स्क्रीन ,थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के साथ डुअल-टोन इंटीरियर थीम, पीछे रिक्लाइनिंग सीट्स मिलती है।
बीएमडब्ल्यू X4 M40i :फीचर्स
कार में 360-डिग्री कैमरा,ADAS, 6 एयरबैग,कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC) ,साइड-इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक वाहन इम्मोबिलाइजर, क्रैश सेंसर, वायरलेस चार्जिंग जैसे कई अन्य फीचर्स मिलेंगे।
इंजन और परफार्मेंस
BMW X4 M40i में 3.0-लीटर 6-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है,जो अधिकतम 360hp का पावर और 500Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार की इसकी टॉप स्पीड 250 kmph है। इसे ट्रांसमिशन के लिए स्पोर्ट और मैनुअल शिफ्ट मोड और स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड पैडल शिफ्टर्स के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स के साथ जोड़ा गया। यह कार सिर्फ़ 4.9 सेकेंड्स 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार तक पहुंच सकती है।
बीएमडब्ल्यू X4 M40i की कीमत
कंपनी ने X4 M40i को 96.20 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया है। कलर ऑप्शन की बात करें तो इस कार में ब्रुकलिन ग्रे और ब्लैक सैफायर अवेलेबल है।