Hunter350 को टककर देने आ गया है TVS की बाइक जिसमे एडवांस फीचर्स,शक्तिशाली इंजन,देखें कीमत
Hunter350 को टककर देने आ गया है TVS की बाइक जिसमे एडवांस फीचर्स Hunter350 को जड़ से उखाड़ फेकने आ गया है TVS की बाइक जिसमे एडवांस फीचर्स,शक्तिशाली इंजन मिलेगा और देखिए इसका धाकड़ लुक TVS Ronin की बात करे तो इस बाइक को बेहद पसंद कर रहे है,
TVS की बाइक एडवांस फीचर्स साथ
आपको बता दे की इस बाइक में पूरी तरह से एलईडी लाइट्स का उपयोग किया गया है। साथ ही इसमें हेडलाइट के अंदर TVS ने टी शेप डीआरएल दी है,जो लुक में दूसरी बाइक से अलग देखती है। और TVS Roninकी बाइक में आगे की तरफ और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक दिए है,जो आपकी सेफ्टी के लिए बहुत जरुरी है। आइये जानते है इसके बारे में
यह भी पढ़े Royal Enfield की नई स्टालिश लुक के साथ 41.88 kmpl के माइलेज़ से Bullet,के सपने पर पानी फेर देंगी।
जानिए TVS Ronin के धाकड़ लुक के बारे में
TVS Ronin के धाकड़ लुक की बात करे तो इसमें आपको स्पेशल एडिशन कई अपग्रेड और एक नए कलर ऑप्शन के साथ मिलने वाला है,साथ ही इस TVS Roninमें नया बॉडी ग्राफिक भी है। जो प्रोइमरी टोन के तौर पर ग्रे पेंट का इस्तेमाल किया गया है जबकि सेकेण्ड पेंट के तौर पर व्हाइट कलर है. वहीं, आपको बता दे की थर्ड टोन के तौर पर रेड कलर देखने को मिलेंगा।
TVS Ronin में मिलेंगे एडवांस फीचर्स
TVS Ronin की बाइक में मिलेंगे एडवांस फीचर्स में आपको Special Edition में रिम पर TVS Ronin ब्रांडिंग है. निचले पार्ट्स को ब्लैक कलर में फिनिश किया गया है। इस बाइक में हेडलैम्प बेजल भी ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट लगे हुए है,TVS Ronin में USB चार्जर, वाइजर और FI कवर मिलते हैं। और सस्पेंशन ड्यूटी के लिए बाइक में USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ मोनो-शॉक यूनिट जैसे एडवांस फीचर्स मिलने वाले है।
यह भी पढ़े Renault अपने नए तगड़े इंजन और एडवांस फीचर्स से मार्केट में मचाएगा धूम,युवाओं के दिलों पर राज करेंगी
TVS Ronin का शक्तिशाली इंजन
TVS Ronin की बाइक में शक्तिशाली इंजन की बात की जाये तो TVS Ronin की बाइक में 225.9cc सिंगल-सिलेंडर जैसा शक्तिशाली इंजन मिलने वाला है ,जो बाइक के 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। और साथ ही ये बाइक का इंजन 7,750rpm पर 20.4PS और 3,750rpm पर 19.93Nm पीक टॉर्क जनरेट रहता है।इस बाइक में स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी शामिल किया गया है।
TVS Ronin की कीमत
नई TVS Ronin की कीमत की बात करे तो ये शानदार लुक वाली बाइक आपको 1.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलने वाली है। ये नई बाइक में आपको 7 कलर देखने को मिलेंगे ,साथ ही 14 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।