मध्यप्रदेश में कड़ाके की,ठंड बदलने वाला हैं मौसम,अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड.पहाड़ी इलाके में हो रही बर्फबारी और उत्तरी सर्द हवाओं के चलने से ये आसार है कि और ज्यादा शीतलहर होगी.कई जिलों में कोहरा भी देखने का मिल रहा है
मध्यप्रदेश में बदलने वाला हैं मौसम
साथ ही अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक हो गया. आज की बात करें तो आज कई जिलों में हल्के-हल्के बादल रहेंगे. दरसअल मौसम विभाग के मुताबिक, अभी बारिश के आसार नहीं है लेकिन न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.
मध्यप्रदेश में कड़ाके की,ठंड बदलने वाला हैं मौसम,अलर्ट जारी
यह भी पढ़े स्ट्रॉबेरी की खेती से किसानों को होंगी लाखो की कमाई,उन्नत किस्मो में होगा मुनाफा जानें पूरी जानकारी
छाए घने बादल
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार,आज 22 और 23 दिसंबर को कई जिलों में घने बादल छाए रहेंगे,क्योंकि अभी के समय में एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान के पास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है जो शुक्रवार को उत्तर भारत के आसपास सक्रिय होने के आसार दिखायी दे रहे हैं इसी वजह से हवा के साथ नमी आने की वजह से हल्के-हल्के बादल छा सकते है. साथ ही आने वाले दिनों में कई जगहों पर बूंदाबांदी देखने को मिलेंगी. इससे तापामान में भी बदलाव हो सकता है.न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट दिखेगी और ठंड के साथ कई जिलों में शीतलहर भी चलने लगेगी.
मध्यप्रदेश में कड़ाके की,ठंड बदलने वाला हैं मौसम,अलर्ट जारी
मौसम विभाग का अनुमान
एमपी मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में अफगानिस्तान और ईरान के पास एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हुआ है,अतिरिक्त महाराष्ट्र, गुजरात एवं उससे लगे अरब सागर पर एक प्रति चक्रवात बना हुआ है. जिसके कारण तापमान में ज्यादा परिवर्तन नहीं आएगा और बारिश की भी सम्भावना नहीं है,हालांकि रात के तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की तेजी आने की सम्भावना है, वहीं दिन का अधितम तापमान सामान्य से दो डिग्री तक बढ़ने की संभावना है.
वहीं बीते दिनों भी प्रदेश के कई जिलों (MP Weather Alert Today) में न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया था. इन शहरों में खजुराहो 9.0 डिग्री, मलाजखंड 7.3, सीधी 9.6, रीवा 6.5, पचमढ़ी 6.0, खरगोन 8.8, सतना 8.2, रायसेन 7.8, शाजापुर 8.4, दमोह 9.0, नौगांव 7.0, खंडवा 9.0, बैतूल 7.2, सागर में न्यूनतम पारा 8.7 डिग्री दर्ज किया गया.