12/23/2024

इंदौर में अधिक उचाई वाले बादल ही नजर आएंगे,जनवरी में भी नहीं रहेगा ठंड का असर

इंदौर में अधिक उचाई वाले बादल ही नजर आएंगे

इंदौर में अधिक उचाई वाले बादल ही नजर आएंगे

शहर में पिछले वर्षों में दिसंबर के अंत तक कड़ाके की सर्दी का अहसास शहरवासियों हो रहा था। लेकिन इस बार दोपहर में घर से बाहर निकलने वालों को गर्मी से पसीने छूट रहे है।दिसंबर में अब तक न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से कम के स्तर पर नहीं पंहुचा है।

जनवरी में भी नहीं रहेगा ठंड

Noida Weather Update Outbreak of cold wave will be seen in Noida in the  first week of January - Noida में और बढ़ने वाली है ठंड! सर्दी के बीच शीत  लहर का

28 दिनों में सात बार न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा और दो बार सामान्य से चार डिग्री ज्यादा रहा है।माह के शेष दिनों में भी रात का तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक ही रहा है।जनवरी के पहले सप्ताह में भी शहर में न्यूनतम तापमान में विशेष गिरावट होने की संभावना नहीं बताई गयी है।मौसम विभाग के पास उपलब्ध सांख्यिकी आंकड़ों के मुताबिक 10 वर्षों में इस बार दिसंबर सर्दी में भी सबसे गर्म रहा है।

इंदौर में अधिक उचाई वाले बादल ही नजर आएंगे,जनवरी में भी नहीं रहेगा ठंड का असर

यह भी पढ़े इनकम टैक्स विभाग में निकलीं बंपर भर्तियां,करीब डेढ़ लाख तक मिलेगा वेतन

ठंड व वर्षा के दिनों की संख्या कम

First cold weather day of season in Bhopal, Indore, shaken by severe cold |  कड़ाके की ठंड से कांपा मध्य प्रदेश, भोपाल-इंदौर में सीजन का पहला सीवियर  कोल्ड डे - Dainik Bhaskar

भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे के मुताबिक ग्लोबल वार्मिंग के असर से अब ठंड व बारिश के दिनों की संख्या काफी ज्यादा कम हो गयी है। वहीं गर्मी के दिनों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऋतु का फिक्स पैटर्न भी बदल रहा है। और मौसम की निर्धारित दशा व दिशा में परिवर्तन दिखाई दे रहे है। इस बार कोई भी मजबूत पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय नहीं हो रहा है। पहले जो पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर से होकर गुजरते थे वो इस बार इस निर्धारित क्षेत्र के ऊपरी ओर पाकिस्तानी की ओर से गुजर रहे है।

पश्चिमी विक्षोभ के जम्मू कश्मीर पर होने पर वहां होने वाली बारिश व ओलावृष्टि के असर से उत्तरी हवाएं इंदौर की ओर आ जाती है। इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट होने लगती है।इस बार जम्मू के निचले हिस्से में बर्फबारी नहीं होने से उत्तरी हवा इंदौर व उज्जैन संभाग तक नहीं पहुंच पाई है। हवा का रुख उत्तर पूर्वी की ओर ही बना है। यही वजह है कि न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को नहीं मिली है।

इंदौर में अधिक उचाई वाले बादल ही नजर आएंगे,जनवरी में भी नहीं रहेगा ठंड का असर

यह भी पढ़े वरिष्ठ बागवानी अधिकारी की निकली बंपर भर्ती,जानें योग्यता और कितना मिलेगा वेतन

सर्दी का असर नहीं होगा

Bhopal-Indore Weather Update: Record Breaking Cold Started In Bhopal,  Mercury Reached 12.4 Degrees | Bhopal-Indore Weather Update: भोपाल में अभी  से पड़ने लगी रिकॉर्ड तोड़ ठंड, 12.4 डिग्री पर पहुंचा पारा

30 दिसंबर को उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। प्रदेश के मध्य क्षेत्र में पूर्वी व पश्चिमी हवाओं के सम्मिश्रण के कारण पूर्वी व उत्तरी पूर्वी मप्र में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं गरज-चमक व ओलावृष्टि की स्थिति दिखाई दे सकती है। इंदौर में अधिक ऊंचाई वाले हल्के बादल ही देखे जायेगे। इंदौर में जनवरी के पहले सप्ताह में कड़ाके की ठंड का असर नहीं रहेगा। 14 जनवरी के बाद सूर्य उत्तरायण होने के बाद वैसे भी दिन बड़े होने से ठंड का असर कम होने लगेगा। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है इस बार इंदौर में तेज सर्दियों का असर नहीं रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *