12/23/2024

Rajdoot bike: छम्मक छल्लो जैसी मटकते हुए टूटी-फूटी सड़को पर भी नजर आयेगी पुर्वोजो के जमाने की Rajdoot bike

5ef44376-b555-47b3-8a34-2f1c4f84abf0-1

Rajdoot bike: छम्मक छल्लो जैसी मटकते हुए टूटी-फूटी सड़को पर भी नजर आयेगी पुर्वोजो के जमाने की Rajdoot bike,आज के टाइम में कंपनियां पुरानी बाइकों को ही नए फीचर्स के साथ नए लुक में लॉन्च कर रहीं हैं। अब ये यामाहा और बुलेट इसके ताजा उदहारण हैं। अब उसी क्रम में आज हम आपको राजदूत बाइक के बारे में बता रहें हैं।

जो की जल्दी ही हमारे सड़कों की शाना फिर से बनने वाली है। इस संबंध में आपको विस्तार से बताते हैं।छम्मक छल्लो जैसी मटकते हुए टूटी-फूटी सड़को पर भी नजर आयेगी पुर्वोजो के जमाने की Rajdoot बाइक,तूफानी फीचर्स के साथ जाने खासियत।

Rajdoot bike: छम्मक छल्लो जैसी मटकते हुए टूटी-फूटी सड़को पर भी नजर आयेगी पुर्वोजो के जमाने की Rajdoot bike

मिलेगा दमदार इंजन

अब ये बताया जा रहा कि अब ये नए लुक में आ रही राजदूत इस बार पहले से अधिक दमदार इंजन आपको दिया जाएगा। पहले वाली बाइक के इंजन में एयर तथा पेट्रोल का मिक्सअप एकदम सही होता है। लेकिन पहले की बाइक में आपको 173 सीसी का इंजन दिया जाता था। जो की बहुत ही हल्का था। अब ये बताया जा रहा है कि इस बार इसमें 250 सीसी का फोर स्ट्रोक इंजन दिया जाएगा जो की पहले इंजन से बहुत ही अधिक पावरफुल भी बताया जा रहा है। अब ये पहले बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया था।

मिलेंगे नए चेंज 

इस बार अब ये बाइक में आपको बहुत से चेंज भी देखने को मिलेंगे। जिसमे आपको पहले से अधिक दमदार इंजन तो दिया ही जाएगा। उसके साथ ही इसके लुक में भी चेंज किये जा रहे है। जिसके कारण यह बाइक पहले से अधिक अट्रेक्टिव लगेगी। ख़बरों के मुताबित इस बार इस बाइक में कंपनी 250 सीसी का फोर स्ट्रोक इंजन को देने वाली है।

Read Also: Optical illusion: लेना है तो ले लीजिये 1 घंटा, लेकिन तस्वीर में एक अलग मुर्गी ढूंढ़कर दिखाइए, मिलेगी ग्रैंड सलामी

आधुनिक फीचर्स का होगा समावेश

छम्मक छल्लो जैसी मटकते हुए टूटी-फूटी सड़को पर भी नजर आयेगी पुर्वोजो के जमाने की Rajdoot बाइक,तूफानी फीचर्स के साथ जाने खासियत। बताया जा रहा है कि इस बाइक में आपको आधुनिक फीचर्स भी दिए जाएंगे। अब मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबित ये बाइक में कंपनी आपको डिजिटल डिस्‍प्ले, नेविगेशन, ड्राइव एनालिट, मोबाइल चार्जिंग, स्‍लीपर क्लच जैसे आधुनिक फीचर्स भी देगी साथ ही इसका माइलेज भी पहले से अधिक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *