Meenakari Payal Design 2024: नए साल में ट्राई करें मीनाकारी पायलों की यह शानदार डिजाइन
पहले राजस्थान और दूसरा गुजरात। लेकिन मीनाकारी पायलों को पूरे देश भर में महिलाओं के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। कांच के पाउडर को तेज गर्म कर जब धातुओं पर चढ़ाया जाता है जिससे आभूषणों के रंग में काफी चमक और चटख रंग होने से बने गहनों को ही मीनाकारी कारीगरी कहा जाता है। आज हम आपके लिए मीनाकारी पायलों की कुछ लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं जो पूरे नए साल में आपको सबसे हटके दिखने में मदद करेगी।
Meenakari Payal Design 2024: नए साल में ट्राई करें मीनाकारी पायलों की यह शानदार डिजाइन
आप कुछ ऐसी पायल की डिजाइन चाहते हैं जिन्हें आप अपने पैरों में डेली वेज यूज के लिए पहनना चाह रही है, और वही पायल आप पहन करके कहीं भी चले जाए बिना पायल बदले ही आपकी पायल लेटेस्ट और ट्रेंडी दिखाई दे तो ऐसे में यह एकदम परफेक्ट पायल आपके लिए साबित होने वाली है।
Meenakari Payal Design 2024: नए साल में ट्राई करें मीनाकारी पायलों की यह शानदार डिजाइन
चांदी की स्टाइल में आप देख सकते हैं की मीनाकारी घुंघरू और कुंदन का एक शानदार बेजोडर संगम है।पायलों की इस डिजाइन की खासियत इसका मजबूत एस शेप में लगा हुक है। इस हुक की मदद से आपकी पायल पैरों में अच्छी तरह से फिट हो जाती है। और घूमने का भय भी नही रह जाता है।
जैसे जंगल में मोर की सुंदरता के आगे सब पक्षियों की सुंदरता फीकी पड़ जाती है वैसे ही ऐसी पायल जिसमें मोर की आकृति उभरी हुई हो वह भी मीनाकारी की हो उसे देखने के बाद में बाकी सब पहले उसके सामने तो आपको फीकी ही लगेगी। पायल कि इस डिजाइन को पहनने के बाद में आपकी सुंदरता काफी खिल उठती है और आप ट्रेंडी दिखाने के साथ-साथ पारंपरिक भी दिखती हैं।
rEAD aLSO: Silver Rings For Male: लड़को के लिए बेहतरीन सिल्वर रिंग्स,देखिए लेटेस्ट कलेक्शन
आप हैवी पायल पहनना काफी पसंद करती है तो यह ब्राड जाल डिजाइन पायल बेहद सुंदर आप पर लगने वाली है। पायल की डिजाइन को एक बार यदि आपने देख लिया तो आप इसे बस देखते ही रह जाएगी। आप देख सकते हैं की पायल की डिजाइन में कितनी सुंदर मीनाकारी की हुई है इसके साथ ही कुंदन वर्क भी जबरदस्त किया हुआ है।