November 22, 2024

MP Board exam 2023:बोर्ड ने जारी किया छात्रों के लिए जरूरी गाइडलाइन,इन नियमों का पालन नहीं करने पर परीक्षा से वंचित रह जाएंगे छात्र

MP Board exam 2023 :मध्य प्रदेश बोर्ड ने परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है और छात्र बड़े ही शिद्दत से परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं. आपको बता दें कि इसी के बीच बोर्ड के द्वारा एक गाइडलाइन जारी की गई है. इस गाइडलाइन को फॉलो किए बिना छात्र परीक्षा नहीं दे पाएंगे.

आपको बता दें कि इस साल परीक्षा के दौरान छात्रों को कई खास नियमों का पालन करना होगा. बोर्ड के द्वारा सख्त लहजे में कहा गया है कि छात्र अगर इन नियमों का पालन नहीं करेंगे तो वह परीक्षा से वंचित रह सकते हैं.

MP Board exam 2023: बोर्ड ने जारी किया छात्रों के लिए जरूरी गाइडलाइन,इन नियमों का पालन नहीं करने पर परीक्षा से वंचित रह जाएंगे छात्र

MP Board exam 2023: बोर्ड ने जारी किया छात्रों के लिए जरूरी गाइडलाइन,इन नियमों का पालन नहीं करने पर परीक्षा से वंचित रह जाएंगे छात्र

बता दें कि एमपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होगी. वहीं हायर सेकंडरी की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होंगी. परीक्षाओं का आयोजन सुबह 9 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा.

8 बजे तक पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र


मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में दसवीं और बारहवीं दोनों के छात्रों को 8:00 तक परीक्षा केंद्र हर हाल में पहुंचना होगा. एडमिट कार्ड जांच के बाद ही परीक्षा हॉल में एंट्री दी जाएगी. 8:45am के बाद किसी भी हाल में परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में जाने की इजाजत नहीं मिलेगी.

MP Board exam 2023: बोर्ड ने जारी किया छात्रों के लिए जरूरी गाइडलाइन,इन नियमों का पालन नहीं करने पर परीक्षा से वंचित रह जाएंगे छात्र

10 मिनट पहले मिलेगा प्रश्न पत्र


10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है.इस बार परीक्षार्थियों को एग्जाम टाइम से 10 मिनट पहले क्वेश्चन पेपर दिया जाएगा.

Also Read:MP में छाया कोहरा,इन जिलों में स्कूल बंद देखिये क्या मौसम का मिजाज

परीक्षा कक्ष में ये चीजें रहेंगी प्रतिबंधित

बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में मोबाइल, इलेक्ट्रानिक वॉच, कैलकुलेटर सहित कई चीजें ले जाना प्रतिबंधित हैं. अगर ऐसा कोई भी चीज मिलता है तो छात्र को एग्जाम सेंटर से बाहर निकाल दिया जाएगा और उन पर कार्यवाही की जाएगी.

MP Board exam 2023: बोर्ड ने जारी किया छात्रों के लिए जरूरी गाइडलाइन,इन नियमों का पालन नहीं करने पर परीक्षा से वंचित रह जाएंगे छात्र

10वीं का टाइम टेबल

1 मार्च – हिंदी
3 मार्च – उर्दू
7 मार्च – सामाजिक विज्ञान
11 मार्च – गणित
14 मार्च – संस्कृत
17 मार्च – अंग्रेजी
20 मार्च – विज्ञान
25 मार्च – मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी
27 मार्च – NSQF

12वीं का टाइम टेबल

2 मार्च – हिंदी
4 मार्च – अंग्रेजी
6 मार्च – फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बेंड्री, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास
10 मार्च – बायलॉजी
13 मार्च – बायोटेक्नालॉजी, गायन वादन, तबला पखावज
15 मार्च – राजनीति शास्त्र
18 मार्च – केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, ड्राइंड एंड पेंटिग
21 मार्च – मेथमेटिक्स
24 मार्च – समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, होम साइंस, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, बुक कीपिंग
27 मार्च – इन्फॉरमेटिव प्रैक्टिसेस
28 मार्च – भूगोल, क्रॉप प्रोडेक्शन एंड हर्टिकल्चर, स्टिल लाईफ एंड डिजाइन
29 मार्च – उर्दू
31 मार्च – NSQF, शारीरिक शिक्षा
1 अप्रैल – संस्कृत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *