12/23/2024

Suzuki जल्द इंडिया में लांच करेगी अपनी eWX इलेक्ट्रिक कार,देखिए स्मार्टफीचर्स और कीमत

Suzuki जल्द इंडिया में लांच करेगी अपनी eWX इलेक्ट्रिक कार

Suzuki जल्द इंडिया में लांच करेगी अपनी eWX इलेक्ट्रिक कार

भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रिलाएबल और फ्यूल एफ्फिसिएंट गाड़ियों के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। पूरी दुनिया में ही इस वक्त इलेक्ट्रिक रेवोलुशन बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ता हुआ देखने को मिल रहा है। कई सारे बड़े ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर या तो इलेक्ट्रिक व्हीकल पे काम कर रहे है, या अभी तक अपनी कुछ EVs को मार्किट में लांच कर चुके है। मारुती सुजुकी भी इन्ही सभी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर में से एक है।

Suzuki जल्द इंडिया में लांच करेगी अपनी eWX इलेक्ट्रिक कार,देखिए स्मार्टफीचर्स और कीमत

यह कंपनी इस वक्त इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पे काम कर रही है। ऐसा बताया जा रहा है की यह मारुती भारत के अंदर अपनी पहेली इलेक्ट्रिक हैचबैक कार को जल्द ही 2026 से 2027 के बिच लांच करेगी। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को नए स्केटबोर्ड डिज़ाइन पे बनाया गया है। इस डिज़ाइन का कोडनाम K EV रखा गया है। यह इलेक्ट्रिक हैचबैक भारत के अंदर टाटा टिआगो EV जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।

मारुती सुजुकी की eWX आधारित नई EV

मारुती सुजुकी की यह नई आने वाली इलेक्ट्रिक हैचबैक कार असल में उनकी सुजुकी eWX कांसेप्ट कार से प्रेरित होक बनाई जाएगी। इस कांसेप्ट कार को सुजुकी ने जापान मोबिलिटी शो 2023 में शोकेस किया था। यह इस कंपनी की पहेली कार है, जो की K EV प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी। K EV एक मॉडुलर और स्केलेबल आर्किटेक्चर है, जो की अलग अलग प्रकार की बैटरी साइज और पॉवरट्रेन को अपने अंदर बैठा सकता है।

Suzuki जल्द इंडिया में लांच करेगी अपनी eWX इलेक्ट्रिक कार,देखिए स्मार्टफीचर्स और कीमत

मारुती सुजुकी का एक जॉइंट वेंचर प्लांट है, जो की देंसो और तोशिबा के साथ है। अभी तक इस कंपनी की हाइब्रिड गाड़ियों की डिमांड इसी प्लांट से पूरी हो रही थी। इसके अलावा BYD कंपनी अपने ब्लेड सेल्स को अभी तक सुजुकी को बेचती आरही थी। लेकिन अभी तक इस बात को तय नहीं किया गया है, की आने वाले समय में इस नई eWX आधारित EV के लिए कहा से बैटरी सप्लाई की जाएगी।

Read Also: Mahindra XUV200 ने लांच की सनरूफ मॉडल ADAS सेफ्टी फीचर्स के साथ,देखिए स्मार्ट फीचर्स

भविष्य को लेके प्लान

Read Also: 39kmpl माइलेज के साथ लॉन्च होगी Maruti Suzuki Hybrid Swift,देखिए धांसू फिचर्स और पॉवरफुल इंजन 

मारुती सुजुकी अभी से यह लक्ष्य बना के चल रही है, की यह कंपनी FY31 तक इस आधे मिलियन से भी ज्यादा EVs को सालाना बेचा करेगी। और ऐसा करके यह कंपनी ICE इंजन वाली गाड़ियों के मार्किट के तरह है, भारत का EV मार्किट शेयर भी अपने नाम कर लेगी। इसके अलावा सुजुकी भारत के अंदर जल्द ही अपनी कुछ नई EVs भी लांच करेग , जिसमे से एक तीन रौ SUV है, जो की ग्रैंड विटारा पे आधारित होगी, इस कार को Y17 कोड नाम दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *