OnePlus मार्केट में बिखेर रहा अपना जलवा एडवांस फीचर्स और HD कैमरा क्वालिटी के साथ,देखे कीमत
5G की स्मार्ट दुनिया में OnePlus ला रहा अपना बादशाह,प्रीमियम फीचर्स और HD कैमरा क्वालिटी के साथ,देखे कीमत, 5G स्मार्टफोन की रंगीन दुनिया में OnePlus 12 को OnePlus 12R के साथ भारत में 23 जनवरी को लॉन्च किया जाने वाला है।फिलहाल OnePlus 12R की फॉर्मल लॉन्चिंग से पहले अमेजन पर इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत गलती से लीक हो गई.हालांकि, ई-कॉमर्स कंपनी ने तुरंत ही इस कीमत को डिलीट कर दिया.लेकिन,एक टिप्स्टर ने डिलीट होने से पहले ही स्क्रीनशॉट ले लिया था।
OnePlus का शानदार स्मार्टफोन
बात अगर OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशन की कि जाये तो OnePlus 12 के इंडियन वेरिएंट में भी चीन वाले स्पेसिफिकेशन्स ही दिए जाने की संभावना है. चीन में पेश किया गया वेरिएंट Android 14 बेस्ड ColorOS 14 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82-इंच क्वॉड-HD+ (1,440 x 3,168 पिक्सल) LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन को 24GB LPDDR5X तक रैम और 4nm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है।
OnePlus मार्केट में बिखेर रहा अपना जलवा एडवांस फीचर्स और HD कैमरा क्वालिटी के साथ,देखे कीमत
न्यू स्मार्टफोन OnePlus 12 की कैमरा क्वालिटी
OnePlus 12 में कैमरा सेटअप की बात की जाये तो फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में Hasselblad ट्यून्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP कैमरा मौजूद है.
न्यू स्मार्टफोन OnePlus 12 की बैटरी और चार्जर
वही अगर OnePlus 12 की बैटरी पॉवर की बात करे तो इसकी बैटरी 5,400mAh की है और यहां 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. साथ ही फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।
OnePlus मार्केट में बिखेर रहा अपना जलवा एडवांस फीचर्स और HD कैमरा क्वालिटी के साथ,देखे कीमत
न्यू स्मार्टफोन OnePlus 12 की देखें कीमत
टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने अमेजन पर OnePlus 12 की प्राइस लिस्टिंग को स्पॉट किया था. टिप्स्टर द्वारा शेयर की गई तस्वीर के मुताबिक फोन की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये होगी. ये कीमत फोन के 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए होगी. फिलहाल अब अमेजन लिस्टिंग से इस कीमत को हटा दिया गया है अब इसे नहीं देखा जा सकता।