12/23/2024

कंटाप माइलेज वाली Bajaj CT125X ने अपने चार्मिंग लुक से मचाया तहलका, देखे स्मार्ट फीचर्स और कीमत

maxresdefault-9-2-1024x576-1

कंटाप माइलेज वाली Bajaj CT125X ने अपने चार्मिंग लुक से मचाया तहलका, देखे स्मार्ट फीचर्स और कीमत,बजाज ने ग्राहकों का इंतजार खत्म करते हुए अपनी शानदार मोटरसाइकिल CT 125X को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को 71,345 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया है। तो आइये जानते है इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्रदेश तक के साथ…..

Bajaj CT125X का दमदार इंजन

Bajaj CT125X के दमदार इंजन और पावर की अगर बात करें तो इस कम्यूटर बाइक में 124.4cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगा है और यह 10.9 PS तक की पावर और 11Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बजाज की इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। माइलेज के मामले में यह बाइक अपने सेगमेंट की बाकी बाइक से बेहतर हो सकती है। बजाज सीटी 125एक्स अपने सेगमेंट में टीवीएस रेडर 125, होंडा एसपी125, हीरो सुपर स्प्लेंडर और हीरो ग्लैमर जैसी पॉपुलर मोटरसाइल के साथ ही 125 सीसी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग होंडा एक्टिवा के साथ ही बाकी स्कूटर के ग्राहकों को भी आकर्षित करेगी।

image 859

Bajaj CT125X का चार्मिंग लुक

Bajaj CT125X को हैलोजन बल्ब और गोल हेडलैंप के साथ लाया गया है. इसी के साथ एक छोटा सा काउल भी है जो एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप स्ट्रिप के साथ हेडलैंप को भी कवर कर देता है. साइड में फ्यूल टैंक पर आपको ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे.

image 860

कंटाप माइलेज वाली Bajaj CT125X ने अपने चार्मिंग लुक से मचाया तहलका, देखे स्मार्ट फीचर्स और कीमत

बाइक के रियर में आपको ग्रैब रेल मिलेगी जो भारी चीज को रखने के उपयोग में आ सकती है. बता दें कि सीटिंग कैपेसिटी काफी बढ़िया है क्योंकि सिंगल पीस सीट काफी लंबी है जिससे कि पीछे बैठने वाले व्यक्ति और राइडर दोनों को ही पर्याप्त जगह मिलेगी. कंपनी ने बाइक के बॉडीवर्क पर ज्यादा काम तो नहीं किया लेकिन ये बाइक उन लोगों को ध्यान में रखते हुए उतारी गई है जो डेली एक जगह से दूसरी जगह तक ट्रैवल करते हैं।

Read Also: Patanjali Sim Card 2024 – पतंजलि अब ले आया स्वदेशी सिम कार्ड,जानिए अधिक

image 861

Bajaj CT125X का मुकाबला होंगा इनसे

Bajaj CT 125X इस सेगमेंट में हीरो सुपर स्प्लेंडर और होंडा शाइन को टक्कर देती है। हालांकि, इसका मुकाबला टीवीएस रेडर, बजाज पल्सर 125 और पल्सर एनएस 125 से भी है।

image 862

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *