सभी आउटफिट के साथ में जचेंगे ये खास चूड़ी डिजाइन,देखें लेटेस्ट कलेक्शन
सभी आउटफिट के साथ में जचेंगे ये खास चूड़ी डिजाइन स्टाइलिश दिखने के लिए हम आउटफिट से लेकर ज्वेलरी तक के डिजाइन को चुनने के लिए इन सभी चीजों का काफी ज्यादा ख्याल रखती है।हाथों की बात करें तो ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए हम चूड़ी पहनते है।हर लुक को खास बनाने के लिए हम स्टाइलिंग बहुत ज्यादा सोच- समझकर करती है।हर तीज-त्योहार के मौके पर हाथों में सुन्दर चुडिया पहनी जाती है। इसके लिए भी आपको हाथ के साइज और शेप का ख्याल रखना जरुरी होता है। तो हम आपको दिखते है चूड़ियों की सुन्दर डिजाइनों के बारे में,
सभी आउटफिट के साथ में जचेंगे ये खास चूड़ी डिजाइन,देखें लेटेस्ट कलेक्शन
लटकन चूड़ी सेट डिजाइन
प्लेन डिजाइन की चूड़ी के साथ अगर आप सेट बनाने चाहती है तो भारी हाथों पर आप इस तरह के झुमकी डिजाइन वाली लटकन कंगन या चूड़ी का सुनदर सेट बना सकती है।इसमें आपको कई तरीके के डिजाइन पर वर्क भी मिलेगा। वहीं इसमें आप चाहे तो चूड़ी सेट के आगे और पीछे मीडियम डिजाइन वाली सुन्दर चुड़िया भी बना सकती है।
वेलवेट चूड़ी सेट डिजाइन
स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप भी इन चूड़ी डिजाइनों को ट्राई कर सकती है। तो इस तरह के मैरून या ग्रीन कलर की चूड़ी के साथ आप चौड़े डिजाइन के कंगन लगाकर सेट को और भी ज्यादा खास बना सकती है।कंगन के लिए आप कोशिश करें कि डायमंड या फ्लोरल डिजाइन को चुन सकती है।वहीं चौड़े कंगन आपके भारी हाथों की सुंदरता को बढ़ा देंगे।
यह भी पढ़े अब भूल जाएं भारी ज्वेलरी,हल्की ज्वलेरी में भी लगेंगे महिलाए लाजवाब,ट्राई करें ये ज्वेलरी
मल्टी- शेड चूड़ी डिजाइन
मल्टी- शेड की चूड़ी सेट देखने में काफी हैवी और फैंसी लुक देता है।वहीं इसे आप पंजाबी स्टाइल सलवार-कमीज के साथ भी स्टाइल कर सकती है।और इसके अलावा आप इसे इंडो-वेस्टर्न बोहो लुक के लिए स्टाइल कर सकती है।साड़ी के साथ पहन रही हैं तो इसमें आप गोल्डन या सिल्वर कलर की चूड़ियां लगाकर और भी ज्यादा सुन्दर बना सकती है।
सभी आउटफिट के साथ में जचेंगे ये खास चूड़ी डिजाइन,देखें लेटेस्ट कलेक्शन
पर्ल चूड़ी सेट डिजाइन
पर्ल एवरग्रीन फैशन में चलता है।और इसमें आपको कई कंगन और चूड़ी के सेट भी आसानी से देखने के लिए मिलेंगे।पर्ल के साथ आप कोशिश करें कि हल्के यानी सॉफ्ट कलर कॉम्बिनेशन की ही चूड़ी का ही सेट तैयार करे। इसमें आप ग्रे जैसे इंग्लिश कलर्स को भी आसानी से शामिल कर सकती है।इस तरह से आप इन चूड़ियों सुन्दर सेट बना सकते है।और किसी भी फग्शन में पहन सकती है।