पार्टि हो या शादी के फंक्शन ट्राई करें ये ब्लाउज डिजाइन,देखें और भी डिजाइन
साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ कई तरह के ब्लाउज को पहनती है।और इसमें आपको कई रेडीमेड डिजाइंस भी आपको आसानी से मिल जायेगे।वहीं हम अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए फंक्शन के हिसाब से ब्लाउज को चुनते है।खासकर हल्दी लुक के लिए कई बार हम ब्लाउज चुनते समय काफी कंफ्यूज रहते है।तो हल्दी लुक को खास बनाने के ब्लाउज के ये स्टाइलिश डिजाइंस के बारे में जानते है।
पार्टि हो या शादी के फंक्शन ट्राई करें ये ब्लाउज डिजाइन,देखें और भी डिजाइन
क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज डिजाइन
धोती स्टाइल लुक को हल्दी फंक्शन में पहनने का सोच रही है तो इस तरीके से आप क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज को आसानी से पहन सकती हैस्टाइलिश लुक पाने के लिए आप दुपट्टे की जगह शृग या केप स्टाइल कर सकती हैं।इसके अलावा आप चाहे तो ब्लाउज के लिए बैकलेस डिजाइंस को भी आसानी से चुन सकती है।
प्लेन ब्लाउज डिजाइन
इस तरह का ब्लाउज आप हैवी वर्क वाली साड़ी के साथ पहन सकती है। इस लुक के साथ आप कोशिश करें कि ज्वेलरी को हैवी डिजाइन ही चुने। ऐसा करने से आपका लुक स्टाइलिश और हल्दी लुक के लिए परफेक्ट लगेगा। बालों के लिए फ्रंट ब्रेड हेयर स्टाइल भी आप कर सकती है।
यह भी पढ़े महिलाए इस ज्वेलरी की दीवानी हो रही है,देखें लेटेस्ट कलेक्शन
मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन
पार्टि हो या शादी के फंक्शन ट्राई करें ये ब्लाउज डिजाइन,देखें और भी डिजाइन
हल्दी लुक में सबसे ज्यादा मिरर वर्क के डिजाइन वाले ब्लाउज को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बोल्ड लुक पाने के लिए आप बैक के डिजाइन के लिए डोरी लगवाकर इसमें लटकन स्टाइल भी कर सकती है। इस तरह के लुक के साथ आप चांदबाली इयररिंग्स भी आसानी से पहन सकती है।