मुनाफे का सौदा हो सकती है आपके लिए फूल गोभी की खेती,जाने फूल गोभी की खेती करने का तरीका
गोभी की खेती: आजकल लोग खेती में काफी ज्यादा इंटरेस्ट दिखाते हैं क्योंकि खेती में फायदे काफी ज्यादा मिलने लगे हैं. वैज्ञानिक तरीके से खेती कर के लोग कम समय में अमीर बन जाते हैं.
बतादे की वैज्ञानिक तरीके से खेती करने पर लो कम समय में अमीर बन जाते हैं और साथ ही साथ गोभी की खेती मुनाफे का सौदा भी हो सकती है. लोग आजकल नौकरी के साथ या फिर पढ़ाई के साथ खेती करना बेहद पसंद करते हैं क्योंकि खेती करना काफी मुनाफे को साइफाें सौदा होता.
मुनाफे का सौदा हो सकती है आपके लिए फूल गोभी की खेती,जाने फूल गोभी की खेती करने का तरीका
आज हम आपको फूलगोभी की खेती के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं. आपको बता दें कि फूलगोभी की खेती करने के लिए आपको जनवरी या फरवरी का महीना का यूज़ करना चाहिए क्योंकि जनवरी फरवरी के महीने में फूलगोभी की खेती काफी आसानी से की जा सकती है.
इसके अतिरिक्त नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटाश की क्रमश: 120, 60 एवं 40 किग्रा प्रति हेक्टेयर की दर से देना चाहिए। नाइट्रोजन की एक तिहाई एवं फास्फोरस, पोटाश की पूरी मात्रा अंतिम जुताई से पहले खेत में मिला देना चाहिए।
मुनाफे का सौदा हो सकती है आपके लिए फूल गोभी की खेती,जाने फूल गोभी की खेती करने का तरीका
शेष नाइट्रोजन की आधी मात्रा दो बराबर भागों में 30 और 45 दिन बाद देनी चाहिए। इसके अतिरिक्त सूक्ष्म तत्वों बोरोन 10 से 15 किग्रा प्रति हेक्टेयर एवं मॉलीब्डेनम की मात्रा एवं 1 से 1.5 किग्रा प्रति हेक्टेयर दर से मिट्टी में मिला देना चाहिए।
उन्नत किस्में
अगेती किस्में- अर्ली, कुंआरी, पूसा कातिकी, पूसा दीपाली, समर किंग
मध्यम किस्में- पंत सुभ्रा, पूसा सुभ्रा, पूसा सिन्थेटिक, पूसा अगहनी, पूसा स्नोबाल
पछेती- पूसा स्नोबाल-1, पूसा स्नोबाल-2, पूसा स्नोबाल-16