November 22, 2024

450CC इंजन और कई शानदार फीचर्स के साथ जल्द लांच होने वाली है रॉयल एनफील्ड हिमालयन,मन को मोह लेंगे इसके यह खास फीचर्स

रॉयल एनफील्ड हिमालयन बहुत ही जल्द लांच होने वाली है और यह 450 लंबे समय से टेस्टिंग पेज में ही है. इसके टेस्ट न्यूज़ को कई बार एस्पोर्ट किया गया है ऑल लेटेस्ट स्पाई इमेज से पता चला है कि बाइक में एक बहुत बड़ा सिंगल पॉर्ड सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल रहेगा.

आपको पता है कि मौजूदा हिमालयन 411 एक छोटे एलसीडी डिस्पले के साथ एक छोटे एनालॉग टेकोमीटर, फ्यूल मीटर डिजिटल कंपास और एक सर्कुलर ट्रिपल नेविगेशन स्क्रीन के साथ एनालॉग स्पीडो के साथ आता है. लेकिन इस नई बाइक में कई सारे नई फीचर्स आपको मिलेंगे जिसको देखकर आप भी इसको खरीदने के लिए मचल पड़ेंगे.

450CC इंजन और कई शानदार फीचर्स के साथ जल्द लांच होने वाली है रॉयल एनफील्ड हिमालयन,मन को मोह लेंगे इसके यह खास फीचर्स

450CC इंजन और कई शानदार फीचर्स के साथ जल्द लांच होने वाली है रॉयल एनफील्ड हिमालयन,मन को मोह लेंगे इसके यह खास फीचर्स

हालांकि अभी इस बात का कोई भी खुलासा नहीं हुआ है कि इस बाइक को कब लॉन्च किया जाएगा. लेकिन सूत्रों की मानें तो बहुत ही जल्द यह बाइक बाजारों में दिख सकती है. इसके अंदर जितने भी फीचर से सभी फीचर्स ग्राहकों का मन लुभाने वाले हैं.

Also Read:Mp News: किस्मत का अजब-गजब खेल महिला ने दिया पेट से जुडी जुड़वाँ बच्चियों को जन्म,तस्वीरें देखते ही होगा दुःख

आरई हिमालयन 450 के इंजन डिटेल अभी सामने नहीं आए हैं. यह 450cc इंजन के साथ आने की संभावना है जो 30hbp के करीब की पावर और 40Nm का टार्क ऑफर करता है.

यह पहली रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल हो सकती है जिसमें लिक्विड-कूल्ड इंजन और बोल्ट-ऑन सबफ्रेम के साथ डबल-क्रैडल फ्रेम को रेखांकित किया गया हो. स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि बाइक में फ्रंट एक्सल पर शोवा का यूएसडी फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक यूनिट हो सकता है. ट्रांसमिशन ड्यूटी 6-स्पीड गियरबॉक्स द्वारा की जाएगी.

डाइमेंशन

नई हिमालयन 450 अपनी ब्रेकिंग पावर को फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक से प्राप्त करेगी. इसमें डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) मिलेगा. बाइक को 21 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर व्हील के साथ असेंबल किया जा सकता है. डायमेंशनली, यह अपने 400cc सिबलिंग – यानी 2190mm लंबी, 840mm चौड़ाई और 1360mm ऊंचाई के समान होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *