12/23/2024

Lucknow Sadak Ka Video:सड़क पर हुआ बड़ा हादसा,अचानक से हो गया बढ़ा गड्ढा,घटना का वीडियो हो रहा वायरल

Lucknow Sadak Ka Video:सड़क पर हुआ बड़ा हादसा,अचानक से हो गया बढ़ा गड्ढा

Lucknow Sadak Ka Video:सड़क पर हुआ बड़ा हादसा,अचानक से हो गया बढ़ा गड्ढा

Lucknow Sadak Ka Video:सड़क पर हुआ बड़ा हादसा,अचानक से हो गया बढ़ा गड्ढा,उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सड़क धंसने का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है,जिसका वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है। घटना विकास नगर की बताई जा रही है,जहां बारिश के कारण सड़क में गड्ढा बन गया और एक कार उसमें झूल गई।

Lucknow Sadak Ka Video:सड़क पर हुआ बड़ा हादसा,अचानक से हो गया बढ़ा गड्ढा,घटना का वीडियो हो रहा वायरल

Lucknow Road Sunken Video,Lucknow Sadak Ka Video: अचानक सड़क में हो गया  बड़ा सा गड्ढा, गाड़ी बीच में ही लटक गई, वीडियो वायरल - sadak dhasne ka  video lucknow vikas nagar road

सड़क पर हुआ बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर इंटरनेट की जनता सन्न है। दरअसल, बीते कुछ दिनों से यूपी के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर लखनऊ का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार,रविवार को विकास नगर इलाके के सेक्टर 4 में बारिश के चलते सड़क में करीब 20 फीट गहरी खाई बन गई और वहां से गुजर रही कार उस गड्ढे में झूल गई।हालांकि,घटना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंची और केन की मदद से कार सुरक्षित बचा लिया गया। अब लखनऊ की इस घटना का वीडियो इंटरनेट चर्चा का विषय बन गया है।

यह भी पढ़े डीयू में नॉन-टीचिंग पदों पर बंपर भर्ती,10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन वालों के लिए मौका

लखनऊ का ‘विकास नगर’

Lucknow Sadak Ka Video:सड़क पर हुआ बड़ा हादसा,अचानक से हो गया बढ़ा गड्ढा,घटना का वीडियो हो रहा वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है।पोस्ट वीडियो को साझा करते हुए लिखा – लखनऊ का ‘विकास नगर’, वहीं इस क्लिप को पोस्ट करने वाले पत्रकार ने दावा किया कि साल भर में दूसरी बार धंसी रोड, सीवर पाइपलाइन डालने के बाद मिट्टी पटाई ठीक न होने के कारण हो रहा हादसा।लखनऊ के विकासनगर में दूसरी बार सड़क धंसी है। बता दें खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 4 लाख 51 हजार व्यूज और 11 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *