12/23/2024

नई TVS Raider 125 के किलर लुक ने मार्किट में जमाया अपना राज़,देखिए झमाझम फीचर्स की साथ कीमत

नई TVS Raider 125

नई TVS Raider 125

टीवीएस मोटर्स ने काफी कम बजट में मार्केट में पेश किया है, जिसकी वजह से लोग इसे खूब पसंद कर रहे है खास बात तो यह है की इस  टीवीएस की सस्ती  स्पोर्टी बाइक में 125cc के इंजन के साथ इतना किलर लुक दिया है की सभी इस स्पोर्टी  बाइक के फैन हो गए है और वही बात की जाए ।

नई TVS Raider 125 के किलर लुक ने मार्किट में जमाया अपना राज़,देखिए झमाझम फीचर्स की साथ कीमत

नई TVS Raider 125 का तगड़ा माइलेज

इस स्पोर्टी बाइक के माइलेज की बात करे तो इस स्पोर्टी बाइक में दमदार इंजन की मदद से करीब 71kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

नई TVS Raider 125 का पॉवरफुल Engine

इस स्पोर्टी बाइक के दमदार इंजन की बात करे तो इस स्पोर्टी बाइक में 124.8 CC एयर एंड ऑइल कूल्ड सिंगल सिलेंडर एसआई इंजन दिया गया है जो 11.3 पीएस की पावर और 11.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, इंजन के साथ इस स्पोर्टी बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और इस स्पोर्टी बाइक की फ्यूल टैंक केपेसिटी 10 लीटर है, जबकि इसका कर्ब वेट 123 किलोग्राम है।

नई TVS Raider 125 की कीमत

इस स्पोर्टी बाइक की कीमत की तो इस स्पोर्टी  बाइक  की कीमत 93,719 रुपये से शुरू होती है और 1.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *