12/19/2024

Simple saree 2024:खुबसुरती में चार चांद लगा देंगे ये सिंपल टिश्यू सिल्क साड़ी,देखें कलेक्शन

Simple saree 2024:खुबसुरती में चार चांद लगा देंगे ये सिंपल टिश्यू सिल्क साड़ी,

Simple saree 2024:खुबसुरती में चार चांद लगा देंगे ये सिंपल टिश्यू सिल्क साड़ी,

Simple saree 2024:खुबसुरती में चार चांद लगा देंगे ये सिंपल टिश्यू सिल्क साड़ी टिश्यू सिल्क साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में हैं।लेकिन ये तभी अच्छी लगती है जब इसमें अच्छा बॉर्डर लगता है।

Simple saree 2024:खुबसुरती में चार चांद लगा देंगे ये सिंपल टिश्यू सिल्क साड़ी,देखें कलेक्शन

2022 की सबसे लेटेस्ट, 60% OFF

border designs for Silk saree

टिश्यू सिल्क साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में है।इसलिए सेलिब्रिटी से लेकर आम लड़कियों तक हर कोई इसे वियर करना पसंद करता है।इसलिए जब भी हम किसी शादी या पार्टी में जाते हैं तो इसे जरूर स्टाइल करते हैं।लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ये सिंपल डिजाइन में आती हैं।ऐसे में इन्हें हैवी लुक देने के लिए आप इसमें अलग-अलग डिजाइन के बॉर्डर लगा सकती हैं।चलिए आपको बताते हैं किस तरह के बॉर्डर डिजाइन को आप लगा सकती हैं।

कट वर्क बॉर्डरCut work border

आप इस तरह की साड़ी में कट वर्क बॉर्ड लगा सकती हैं। इससे साड़ी अच्छी लगती है।इसके लिए सबसे पहले आपको साड़ी के कलर कॉन्ट्रास्ट के हिसाब से बॉर्डर लेना है। इसके लिए आपको गोल्डन वर्क के साथ कलर मैचिंग करके

बॉर्डर लेना है।इससे आपकी साड़ी और हैवी लगेगी। आप चाहें तो इसमें स्टोन या पर्ल डिजाइन वाले बॉर्डर को भी खरीद सकती हैं।यह बॉर्डर आप मार्केट में 50 से 200 रुपये मीटर खरीद सकती हैं।

फ्लावर वर्क बॉर्डरFlower designs

आपको अगर फ्लावर डिजाइन पसंद है तो इसे आप अपनी टिश्यू सिल्क साड़ी में लगा सकती हैं।इससे भी साड़ी अच्छी लगेगी।इसके लिए आप स्टोन या थ्रेड वर्क बॉर्डर को लगा सकती हैं।इसका इस्तेमाल आप चाहें तो ब्लाउज पर भी कर सकती हैं,ताकि साड़ी जब आप पहनें तो वे अच्छी लगे।इस तरह के बॉर्डर आपको मार्केट में 100 से 200 रुपये में मिल जाएंगे।

यह भी पढ़े Stylish payal design:पैरों की खुबसुरती में चार चांद लगा देंगे ये पायल की लेटेस्ट डिजाइन,देखें कलेक्शन

पैच वर्क बॉर्डर

Simple saree 2024:खुबसुरती में चार चांद लगा देंगे ये सिंपल टिश्यू सिल्क साड़ी,देखें कलेक्शन

Trending Saree 2024: ये हैं नायाब प्रिंट और स्टाइलिश नेकलाइन ब्लाउज वाली  टॉप 5 साड़ियां, कलर देख उलझा रह जाएगा जिया | trending saree 2024 list to  exude glamour and style that

पैच वर्क बॉर्डर आजकल काफी ट्रेंड में है इसलिए लड़कियां इस तरह की साड़ी भी पहनना पसंद करती हैं।इसी बॉर्डर का इस्तेमाल आप टिश्यू सिल्क साड़ी पर भी कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। इसके लिए आप बड़े फूल वाले पैच वर्क बॉर्डर का इस्तेमाल कर सकती हैं ताकि आपकी साड़ी हैवी लगे। इस तरह के बॉर्डर आपको मार्केट में 50 से 100 रुपये में मिल जाएंगे। (सिंपल साड़ी लुक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *