12/22/2024

शुरू हुई सिद्धार्थ और क्यारा की शादी की तैयारियां, दुल्हन को मेहंदी लगाने बीना नागदा पहुंची राजस्थान, देखिए लेटेस्ट फोटो

1570663-kiarasid

सिद्धार्थ और क्यारा की शादी की तैयारियां शुरू हो गई है और दोनों की शादी फरवरी के महीने में ही है. पहले इस बात पर सिर्फ अटकले लगाई जा रही थी लेकिन अब यह कंफर्म हो चुका है कि सिद्धार्थ और क्यारा जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है. वैसे ऑफिस यदि कोई बयान जारी नहीं हुआ है लेकिन लगातार शुरू होने वाली तैयारियों को लेकर सबको अंदाजा हो गया है कि फरवरी में ही शादी है.

शुरू हुई सिद्धार्थ और क्यारा की शादी की तैयारियां, दुल्हन को मेहंदी लगाने बीना नागदा पहुंची राजस्थान, देखिए लेटेस्ट फोटो

शुरू हुई सिद्धार्थ और क्यारा की शादी की तैयारियां, दुल्हन को मेहंदी लगाने बीना नागदा पहुंची राजस्थान, देखिए लेटेस्ट फोटो

सूर्यगढ़ पैलेस का ट्वीट पर रिप्लाई और बॉलीवुड की फेमस मेहंदी आर्टिस्ट बीना नागदा का राजस्थान पहुंचना यह कंफर्म कर रहा है कि शादी की खबर पक्की है और अब बस देरी है तो दूल्हा दुल्हन के राजस्थान जाने की. आपको बता दें कि होने वाले दुल्हनिया के हाथों में भी ना मेहंदी लगाएंगे.

शुरू हुई सिद्धार्थ और क्यारा की शादी की तैयारियां, दुल्हन को मेहंदी लगाने बीना नागदा पहुंची राजस्थान, देखिए लेटेस्ट फोटो

आपको बता दें कि बिना नागदा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जहां पर वह एयरपोर्ट पर दिख रही हैं और उन्होंने लिखा है कि big fat Indian wedding calling Rajasthan. यह कंफर्म हो चुका है कि दोनों की शादी अभी जल्द से जल्द होने वाली है और इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है.

शुरू हुई सिद्धार्थ और क्यारा की शादी की तैयारियां, दुल्हन को मेहंदी लगाने बीना नागदा पहुंची राजस्थान, देखिए लेटेस्ट फोटो

4 फरवरी को मेहंदी सेरिमनी होने की खबर सामने आ रही है और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर भी शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है. मेहंदी संगीत और हल्दी 4 और 5 को होगा तो वही 6 फरवरी को सात फेरे होंगे. इन सब चीजों की तैयारी सूर्यगढ़ के जैसलमेर पैलेस में स्थाई कर ली गई है और अब बस एयरपोर्ट बस मेहमानों का इंतजार किया जा रहा है जो कि इस खूबसूरत शादी के गवाह बनेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *