Kawasaki Versys 650: बेहद कम कीमत पर अपना बना सकते है इस रेसिंग बाइक को
Kawasaki Versys 650: बेहद कम कीमत पर अपना बना सकते है इस रेसिंग बाइक को,भारतीय मार्केट के लिए ये महीने अपनी बाइक के कुछ सेगमेंट पर बंफर डिस्काउंट का ऐलान किया जायेगा। जिसमें Kawasaki इंडिया ने अपने सेगमेंट की सबसे खास मोटरसाइकिल Kawasaki 650 पर 45,000 रुपए की धांसू डिस्काउंट ऑफर की चालू क्या है। अब ये ऑफर सीमित टाइम के लिए वैध रहेगा। 45 हजार के डिस्काउंट पर मिल रही Kawasaki Versys 650 की धांसू फीचर्स वाली शानदार बाइक।
Kawasaki Versys 650 Discount
Kawasaki Versys 650 को लेने का मन बना रहे हो तो ये टाइम आपके लिए सबसे सुनहरा रहने वाला है। Kawasaki Versys 650 मोटरसाइकिल ने अपनी ये धांसू डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है। जो 31 मार्च तक वैध रहेगा। अब ये मोटरसाइकिल पर 45,000 रुपए का धडु डिस्काउंट के साथ अब ये Kawasaki Versys 650 मोटरसाइकिल को मात्र 7,77,000 रुपए एक्स शोरूम पर ले सकते है।
Kawasaki Versys 650 Price
Kawasaki Versys 650 को भारतीय मार्केट में केवल एक वेरिएंट के साथ ही पेश किया जायेगा। जिसकी रेंज 8,76,339 रुपए है। Kawasaki Versys 650 ये मोटरसाइकिल का कुल वजन 219 किलोग्राम बताया जा रहा है। जिसके साथ एक 21 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी आती है।
Kawasaki Versys 650: बेहद कम कीमत पर अपना बना सकते है इस रेसिंग बाइक को
Kawasaki Versys 650 Engine
Kawasaki Versys 650 एक धासू स्पोर्ट मोटरसाइकिल जिसमें बहुत ही बेहतरीन पावरफुल engineभी लगा होगा। साथ ही आपको बहुत से एडवांस फीचर्स भी दिए जायेगे। Kawasaki Versys 650 में 649 cc ट्विन सिलेंडर लिक्विड कूल्ड engine से पावर भी दिया जायेगा। ये engine 8,500 आरपीएम पर 65.7bhp की शक्ति और 7,000 आरपीएम पर 61nm का टॉर्क जनरेट करने में सफल होगा। जिससे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ छोड़ा गया है। 45 हजार के डिस्काउंट पर मिल रही Kawasaki Versys 650 की धांसू फीचर्स वाली शानदार बाइक।
यह भी पढ़िए: Splendor को तबाह कर देंगी Bajaj की डैशिंग बाइक
Kawasaki Versys 650 Features
Kawasaki Versys 650 की सुविधा सूची में आपको उसके साथ 4.3 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसके साथ एडवांस फीचर्स में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन के लिए एक यूएसबी पोर्ट की सुविधा दी जाएगी। जिसके मुताबित आपको स्टैंडर्ड फीचर्स में स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स भी मिल जाते हैं।