12/23/2024

Bullet के लिए मुसीबत बना Eliminator 450 का किलर look

Kawasaki-Eliminator-450-1

Bullet के लिए मुसीबत बना Eliminator 450 का किलर look,दरअसल, साल 2024 ऑटोमोटिव सेक्टर के मोटरबाइक प्रेमियों के लिए काफी अच्छा रहेगा क्योंकि इस साल की शुरुआत से लेकर अंत तक कई बड़ी कंपनियां अपनी शानदार बाइक्स पेश करेंगी। जिसमें एम्बेसडर से लेकर रॉयल एनफील्ड जैसे शानदार क्रूजर नाम शामिल हैं। हालांकि, इन सभी बाइक्स को टक्कर देने के लिए कावासाकी ने अपनी एलिमिनेटर पावर क्रूजर बाइक लॉन्च कर दी है। जब यूजर्स इसकी दमदार क्वालिटी देखते हैं तो उनके दीवाने हो जाते हैं। हमें बताइए। कावासाकी एलिमिनेटर 450 के बारे में…

Bullet के लिए मुसीबत बना Eliminator 450 का किलर look

कावासाकी एलिमिनेटर 450 की विशेषताएं

कावासाकी एलिमिनेटर 450 के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल कंसोल, डिजिटल डिस्प्ले, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग, कॉल मैसेज अलर्ट, स्पीड अलर्ट, फ्यूल गेज, ट्रिप, नेविगेशन, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट है। सभी आधुनिक तत्व प्रदर्शित होंगे, जैसे फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क, रियर डुअल मोनोशॉक एब्जॉर्बर, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर।

यह भी पढ़िए: Infinix GT 20: JBL साउंड, कूलिंग सिस्टम, कम कीमत – ये फोन है सबका राजा

कावासाकी एलिमिनेटर 450 इंजन

कावासाकी एलिमिनेटर 450 के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें दमदार और पावरफुल 451cc का इंजन लगाया है जो 9000rpm पर 44.7bph और 6000rpm पर 42.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी के मुताबिक यह बाइक 31 किमी प्रति लीटर की क्षमता वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *