12/22/2024

किसानों को धनवान बना देंगी ये सब्जियों की खेती,जानें इसे करने का तरीका

किसानों को धनवान बना देंगी ये सब्जियों की खेती,

किसानों को धनवान बना देंगी ये सब्जियों की खेती,

किसानों को धनवान बना देंगी ये सब्जियों की खेती,जानें इसे करने का तरीका हमारे देश की लगभग आधी आबादी कृषि पर निर्भर है. इसी वजह से भारत को कृषि प्रधान देश भी कहा जाता है. वक्त के साथ खेती करने के तरीके भी आधुनिक हो गए हैं.अब किसान चाहें तो एक ही फसल से अच्छी कमाई कर सकते हैं. कई ऐसी सब्जियां हैं जो कम समय में ही ज्यादा मुनाफा देती हैं.

किसानों को धनवान बना देंगी ये सब्जियों की खेती,जानें इसे करने का तरीका

Good news for farmers uttar pradesh government will provide rs 20000 per  hectare help on these vegetables know how to get benefit | इन सब्जियों पर  20,000 रुपये हेक्टेयर मदद देगी उत्तर

सब्जियों की खेती करने का तरीका

इनमें मुख्य रूप से कद्दू, खीरा और टमाटर शामिल हैं.आम दिनों में भी कद्दू, खीरा और टमाटर की बाजार में अच्छी खासी डिमांड रहती है. इससे किसान साल भर में लाखों रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. अच्छी बात ये है कि इन सब्जियों को एक ही खेत में भी उगाया जा सकता है. ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं होती है.

कम जगह में भी ज्यादा कमाई के लिए किसान कद्दू और खीरे की खेती छोटे खेतों में कर सकते हैं. इस जिले के किसान कद्दू और खीरे की खेती से लागत के हिसाब से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. बाराबंकी जिले के बिशनपुर गांव के रहने वाले किसान अनिल ने एक बीघा जमीन में कद्दू और खीरे की खेती शुरू की थी. जिसमें उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ. आज वह लगभग चार बीघा में कद्दू और खीरे की खेती कर रहे हैं. इससे उन्हें एक फसल में करीब 2 से 2.5 लाख रुपये का मुनाफा हो रहा है.

यह भी पढ़े मालामाल कर देंगी काले मक्के की खेती कम लागत में होंगी जबरदस्त कमाई,जाने पुरी जानकारी

किसानों को धनवान बना देंगी ये सब्जियों की खेती,जानें इसे करने का तरीका

भारत से सबसे अधिक सब्ज‍ियां खरीदता है USA, यहां देखें अन्य खरीदार देशों की  लिस्ट - Vegetable export America buys maximum vegetables from india demand  rises steeply -

खुद इसकी खेती करने वाले किसान अनिल बताते हैं कि पहले मैं धान, गेहूं आदि की खेती करता था. उसमें खास फायदा नहीं हो रहा था. फिर हमने एक बीघा में कद्दू और खीरे की खेती शुरू की. जिसमें हमें अच्छा मुनाफा हुआ. आज हम करीब एक एकड़ में खीरा और कद्दू की खेती कर रहे हैं. इसमें हमारी लागत एक बीघा के लिए करीब 10 से 12 हजार रुपये आती है. क्योंकि इसमें बीज, खाद, कीटनाशक दवाइयां आदि का खर्च शामिल होता है और एक फसल पर मुनाफा दो से ढाई लाख रुपये तक होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *