12/21/2024

Uniqe Mehndi Designs For Foot: पैरों की उंगलियों पर खूब जचेंगे मेहंदी के ये डिजाइंस

Uniqe Mehndi Designs For Foot

Uniqe Mehndi Designs For Foot

Uniqe Mehndi Designs For Foot: पैरों की उंगलियों पर खूब जचेंगे मेहंदी के ये डिजाइंस,पैर खूबसूरत नजर आए और इसके लिए हम आए दिन मेहंदी के डिजाइन को अपने पैरों पर बनाते हैं। यह तो हम सभी जानते हैं कि मेहंदी को हर तीज-त्यौहार और फंक्शन के मौके पर हाथों और पैरों पर लगाई जाती हैं। वहीं पैरों की बात करें तो आजकल भरे डिजाइन से लेकर बेल डिजाइन की मेहंदी काफी चलन में नजर आ रही है। 

Uniqe Mehndi Designs For Foot: पैरों की उंगलियों पर खूब जचेंगे मेहंदी के ये डिजाइंस

इसलिए आज हम आपको दिखाने मेहंदी के कुछ ऐसे डिजाइंस जो खास पैरों की उंगलियों के लिए हैं। साथ ही बताएंगे उन डिजाइंस से जुड़े कुछ टिप्स ताकि आप आसानी से मेहंदी के डिजाइन को पैरों पर बना पाएं और इनकी खूबसूरती को दोगुना कर पाएं।

जाल स्टाइल मेहंदी देखने में जितनी खूबसूरत नजर आती है, उतना ही ये डिजाइन बनाने में आसान भी होता है। इसमें आप थोड़ा डिजाइन बनाना चाहे तो डॉट-डॉट कर के 3 कलियों वाला फूल बना सकती हैं।

वहीं इस तरह के डिजाइन की चौड़ाई को आप पैरों के हिसाब से ही बनाएं ताकि जाल डिजाइन मेहंदी आपके पैरों की शोभा बढ़ाने में मदद करें।

 आप कुछ अलग डिजाइन की मेहंदी को ट्राई करना चाहती हैं इस तरह से आधे पैरों पर मेहंदी का डिजाइन बना सकती हैं। बता दें

कि इसमें आप जाल से लेकर फूल-पत्ती पैटर्न में किसी भी तरह का डिजाइन बना सकती हैं। इस तरह का मेहंदी डिजाइन लम्बे पैरों पर खूबसूरत नजर आएगा।

बेल स्टाइल मेहंदी का चलन तो एवरग्रीन रहता है। वहीं इस तरह का डिजाइन बनाने के लिए आप पैरों की शेप को जरूर समझ लें। अगर आपके पैर लम्बे हैं तो आप न ज्यादा चौड़ा और न ही ज्यादा पतला डिजाइन मेहंदी के लिए चुन सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *