01/08/2025

Style Purse: महिलाओं की पर्सनैलिटी को खूबसूरत दिखायेंगे ये पार्टीवियर हैंड बैग व पर्स

Style Purse

Style Purse

 Style Purse: महिलाओं की पर्सनैलिटी को खूबसूरत दिखायेंगे ये पार्टीवियर हैंड बैग व पर्स,हैंड बैग व पर्स भी महिलाओं की पर्सनैलिटी को प्रकट करते हैं। पर्स हमारी आवश्यकताओं को तो पूरा करते ही हैं, साथ ही फैशन के अनुरूप भी इनका उपयोग किया जाता है। अत: जब भी आप पर्स या हैंड बैग खरीदने जाएं, तब फैशन के अनुसार उनके चलन, उपयोगिता, डिजाइन, उद्देश्य, को ध्यान में रख कर ही खरीदें। आइए, इस बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें जानें।

Style Purse: महिलाओं की पर्सनैलिटी को खूबसूरत दिखायेंगे ये पार्टीवियर हैंड बैग व पर्स

अगर आप एक कामकाजी महिला हैं तो निश्चय ही आपको इस तरह के पर्स की आवश्यकता होगी, जिसमें आपके उपयोग का सारा सामान आसानी से आ सके। फिर भी एक बात का ख्याल अवश्य रखें कि पर्स बहुत ज्यादा बड़ा न हो, जो कि दिखने में खराब लगे।

पर्स खरीदते समय यह ध्यान अवश्य रखें कि उसमें बहुत सारी पॉकेट्स हों, जिसमें आप अपनी जरूरत का सामान अलग-अलग रख सकें।

वैसे तो कैनवास व चमड़े के ऐसे कई बैग बाजार में उपलब्ध होते हैं, जो काफी बड़े तो होते हैं, लेकिन उनमें कोई सख्त ढांचा नहीं होता। अत: वे नरम होते हैं।

इस तरह के बैग को आमतौर पर महिलाएं पसंद नहीं करतीं, सिवाय बड़े शहरों की आधुनिकाओं या कामकाजी महिलाओं के पर्स का रंग, डिजाइन व आकार आपकी पसंद का हो।

साथ ही कीमत का ध्यान भी रखें। पर्स उतने ही दाम का होना चाहिए जितना आपका बजट हो, कहीं ऐसा न हो कि आप उतावली में खरीद तो लें, लेकिन बाद में आपको एहसास हो कि यह बहुत महंगा है।

आप अपनी जरूरत के अनुसार सही साइज का पर्स ही खरीदें। इनता छोटा भी मत खरीदिए कि आपकी जरूरतों का सामान न आ सके और न ही इतना बड़ा कि आपकी पर्सनेलिटी से मेल न खाता हो।

अपने शारीरिक ढांचे, लंबाई तथा परिधान के अनुसार पर्स के आकार, रंग आदि का चयन करें। आपकी जीवन शैली, आपके व्यक्तित्व पर भी पर्स का प्रभाव पड़ता है।

पर्स का सही आकार न होना, आपकी शख्सियत को प्रभावित करता है। अगर आप लंबी हैं तो बड़ा पर्स आपके व्यक्तित्व के साथ मेल खाता है।

कंधे पर लटकाने वाले बैग भी ले सकती हैं। मध्यम कद की महिलाओं के लिए बहुत बड़े साइज के पर्स या बैग मेल नहीं खाते। उन्हें मीडियम साइज वाले पर्स ही लेने चाहिए। छोटे कद की महिलाओं पर छोटे पर्स अच्छे व उनके व्यक्तित्व में निखार लाने वाले प्रतीत होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *