राखी सावंत के चेहरे पर चोट के निशान देखकर हैरान हुए फैंस,बोले- आदिल जेल में है तो किसने पीटा
राखी सावंत को ड्रामा क्वीन कहा जाता है और वह अक्सर अपने कई तरह के मुद्दों से सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग बन जाती है। आजकल राखी सावंत न्यूज़ में काफी चल रही है और उनकी शादी को लेकर वह काफी ज्यादा चर्चे में बन गई।
राखी सावंत सोशल मीडिया पर अपने पति आदिल खान के साथ धोखाधड़ी के केस में काफी ज्यादा छाई हुई है और सोशल मीडिया पर राखी सावंत के सपोर्ट में लोग उतर आए हैं। राखी सावंत रोजाना आदिल का कोई ना कोई खुलासा करती रहती है।
राखी सावंत के चेहरे पर चोट के निशान देखकर हैरान हुए फैंस,बोले- आदिल जेल में है तो किसने पीटा
राखी सावंत ने सोच लिया है कि वह इन सब चीजों से बाहर निकल कर अपना नया मुकाम हासिल करेंगे और एक बार फिर से राखी सावंत ने काम करना शुरू कर दिया है। राखी सावंत काम पर लौट आई है।
Also Read:Health News:कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है पिस्ता बदाम,जानिए इसके कुछ खास गुण
आपको बता दें कि राखी सावंत एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में आजकल बहुत ज्यादा बिजी है। राखी सावंत की कुछ फोटो सामने आई है जिसमें उनके चेहरे पर चोट लगा हुआ है।
उनके गाल पर थप्पड़ के निशाने जिसको देखकर फैंस पूछ रहे हैं कि आखिर राखी सावंत को क्या हुआ और उनके फैंस काफी गुस्से में है। बता दें कि राखी सावंत का यह गोलियां एक सूट के दौरान का है और यह सब जाने के बाद उनके फैंस शांत हो गए हैं।