November 22, 2024

किसानों को मालामाल कर देंगी ये टमाटर की खेती होंगी बंपर कमाई,जानें इसे करने का तरीका

किसानों को मालामाल कर देंगी ये टमाटर की खेती होंगी बंपर कमाई,

किसानों को मालामाल कर देंगी ये टमाटर की खेती होंगी बंपर कमाई,

किसानों को मालामाल कर देंगी ये टमाटर की खेती होंगी बंपर कमाई,जानें इसे करने का तरीका टमाटर की खेती कर कमाना है तगड़ा मुनाफा तो जान ले ये उन्नत जानें किस्में और सावधानियां,पूर्णिया में जून-जुलाई के जलवायु अनुकूल बारिश के मौसम में किसान टमाटर की खेती करते हैं.टमाटर की खेती करते समय कुछ खास किस्मों का ध्यान रखना चाहिए,ताकि अच्छी पैदावार मिल सके.पूर्णिया के राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय के सब्जी वैज्ञानिक कृषि विशेषज्ञ विकास कुमार जानकारी देते हुए बताते हैं कि इनमें से कुछ काशी के नाम से बनी हुई किस्में बहुत ही खास हैं.इनका उत्पादन कर किसान बाजार में मांग के हिसाब से ज्यादा पैदावार लेकर मुनाफा कमा सकते हैं.आइए जानते हैं कौन सी किस्में ज्यादा मुनाफा देंगी.

किसानों को मालामाल कर देंगी ये टमाटर की खेती होंगी बंपर कमाई,जानें इसे करने का तरीका

Basil: घर के गमले में टमाटर के साथ लगाएं तुलसी, फिर देखें उपज और कमाई का  कमाल - tomato farming with basil in kitchen gardening in companion planting  to grow farmers income -

मुनाफे वाली टमाटर की किस्में

हर दिन तो किसान अपने खेतों में नई फसल लगाकर नए-नए प्रयोग करते हैं.लेकिन,जैसे ही बारिश का मौसम आता है,वैसे ही किसान भाई अपनी सब्जियों को लेकर परेशान होने लगते हैं और अगर किसान टमाटर की खेती करते हैं तो इसकी बाजार में भी अच्छी डिमांड रहती है.ऐसे में जानकारी देते हुए पूर्णिया के राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय के सब्जी वैज्ञानिक विकास कुमार ने लोकल 18 को बताया कि पूर्णिया के जलवायु के लिए उपयुक्त टमाटर की नई किस्में लगाकर कम लागत और कम समय में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.उन्होंने कहा कि जून और जुलाई के महीने में पूर्णिया जिले के किसान या अन्य जिलों के किसान भी बनारस टमाटर की इन सभी किस्मों की खेती कर सकते हैं.

उगाएं ये किस्में

उन्होंने बताया कि काशी अनुपम,काशी अमन, काशी अभिमान,काशी आदर्श,काशी विशेष,काशी मेघाली,काशी विकास,अविनाश,23 वैशाली,रुपाली, नवीन, लता, पूसा हाइब्रिड, पूसा हाइब्रिड 4,सदाबहार जैसी इन नई विशेष किस्मों की खेती कर किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़े lightweight gold mangalsutra design 2024:खुबसुरती को रौनकता को बढ़ा देंगे,ये लाइटवेट गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन

बारिश के दिनों में ऐसे करें देखभाल,फलों को गिरने से बचाएं

किसानों को मालामाल कर देंगी ये टमाटर की खेती होंगी बंपर कमाई,जानें इसे करने का तरीका

Tomato: आसमान छू रहे टमाटर के भाव, जानिए कब तक कम होगा 'किचन के गोलू' का  गुस्सा - tomato price normalise in 3 months tomato farmers are predicting -  Navbharat Times

हालांकि, उनका कहना है कि ये पूर्णिया के जलवायु के लिए काफी अनुकूल खेती मानी जाती है और टमाटर की खेती कर किसान बाजार में भी अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं. ऐसे में टमाटर की खेती करते समय बारिश के दिनों में ध्यान देने वाली कुछ खास बातों का खास ख्याल रखना होता है किसान भाइयों को.हर 10 दिन के अंतराल पर पौधे पर नीम के बीज का तेल का छिड़काव करें.

दरअसल, ये पूरी तरह से प्राकृतिक होता है और इससे पूरी तरह से पीड़ादायक नाशक दवाओं का असर नहीं होता है. ऐसे में नीम के तेल का इस्तेमाल कर किसान आसानी से पौधे को बचा सकते हैं.वहीं उन्होंने किसानों को बताया कि पिलमैक्सिन ग्रुप की सभी दवाएं जिनकी डोज 20 से 25 पीपीएम होती है,उसका लगभग 1 ग्राम 4 लीटर 30 मिलीलीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें.

यह भी पढ़े Phalsa Ki Kheti:गर्मी के दिनों में बहुत ही फायदेमंद होता है ये फल,किसानों को मालामाल कर देंगी ये फल की खेती

ऐसे तैयार करें खेत,फिर करें रोपाई

किसानों को मालामाल कर देंगी ये टमाटर की खेती होंगी बंपर कमाई,जानें इसे करने का तरीका

पूसा गोल्डन चेरी टमाटर की खेती करें किसान, छोटे पौधे में भी लगते हैं 25-30  फल, 100 क्विंटल तक है पैदावार - cultivate Pusa Golden Cherry Tomato even  small plants get 25

कृषि विशेषज्ञ विकास कुमार बताते हैं कि सबसे पहले किसानों को अपना खेत पूरी तरह से तैयार कर लेना चाहिए और ध्यान रहे खेत की आखिरी जुताई से पहले जस्ता और बोरॉन 10 किलो प्रति हेक्टेयर की मात्रा में खेत में अच्छी तरह से मिलाकर तैयार कर लें. फिर बारिश के मौसम में खेत से पानी आसानी से निकल जाए इसलिए क्यारियां बनाकर ही रोपाई करें, समतल जमीन पर ना लगाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *