एलोवेरा की खेती से किसानों की चमकेंगी किस्मत,होंगी बंपर कमाई,जानें इसे करने का तरीका
एलोवेरा की खेती से किसानों की चमकेंगी किस्मत,होंगी बंपर कमाई,जानें इसे करने का तरीका लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज के समय में कमाई का बेहतरीन जरिया बन सकता है बाजार में एलोवेरा की मांग दिनोंदिन बढ़ती जा रही है.इसकी खासियतों के चलते इसे खूब खरीदा जाता है,खासकर महिलाओं के बीच.यही वजह है कि कॉस्मेटिक कंपनियां भी अब अपने उत्पादों में एलोवेरा का इस्तेमाल करने लगी हैं.
एलोवेरा की खेती से किसानों की चमकेंगी किस्मत,होंगी बंपर कमाई,जानें इसे करने का तरीका
इतना ही नहीं,कपड़ा उद्योग में भी इसकी अच्छी मांग है.इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए किसान भी एलोवेरा की खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं.आज के दौर में लाखों किसानों के लिए एलोवेरा की खेती एक बड़ा बिजनेस बन चुका है.ऐसे में आज हम इस लेख में बताएंगे कि आप एलोवेरा की खेती से अच्छी कमाई कैसे कर सकते हैं.
एलोवेरा बिजनेस के लिए क्या करें
अगर आप एलोवेरा की खेती करना नहीं जानते हैं,तो कृषि जागरण के पोर्टल पर इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको मिल जाएगी.इसके लिए आपको बस यहां क्लिक करना है.एलोवेरा का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको किसी ऐसी कंपनी के साथ करार करना होगा,जो आपसे उगाई गई एलोवेरा को खरीदे.ताकि पैदावार होने के बाद कंपनी उन्हें तुरंत खरीद ले.वैसे,आप चाहें तो अपने घर या खेत में इसकी प्रोसेसिंग यूनिट भी लगा सकते हैं.ऐसा करने से आप एलोवेरा की निकालकर खुद कंपनियों को कच्चा माल के रूप में बेच सकते हैं.
एलोवेरा से होने वाली आमदनी
एक्सपर्ट्स के मुताबिक,अगर किसान सही तरीके से एलोवेरा की खेती करते हैं,तो वह 1 एकड़ एलोवेरा की खेती से सालाना औसतन 5 से 7 लाख रुपये तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं.बता दें कि एलोवेरा लिलीसीएसी परिवार से संबंधित एक बारहमासी पौधा है.इसकी असली उत्पत्ति फ्लोरिडा,मध्य अमेरिका,वेस्ट इंडीज और एशिया महाद्वीप के कुछ देशों में मानी जाती है.
यह भी पढ़े Lahsun Ki Kheti: कम लागत में मालामाल कर देगी आपको लहसुन की खेती,जानें इसे करने का तरीका
एलोवेरा बिजनेस से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
एलोवेरा की खेती से किसानों की चमकेंगी किस्मत,होंगी बंपर कमाई,जानें इसे करने का तरीका
एलोवेरा की के अलावा इसके पत्तों का भी अपना महत्व है.इसलिए कंपनियों को सिर्फ ही बेचें और अगर आप पत्तों के साथ बेचना चाहते हैं,तो उसके लिए अलग से रेट तय करें.ध्यान दें कि बरसात या ठंड के मौसम में भी एलोवेरा के खेतों में ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है,इसलिए यहां पानी जमा न होने दें.आप कंपनियों के साथ कुछ सालों के लिए कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग एग्रीमेंट भी कर सकते हैं.इसके लिए आप एफसीसीआई से लाइसेंस ले सकते हैं. ताकि आप अपना बिजनेस आसानी से चला सकें.