MP Weather: आधी रात के बाद प्री-मानसून की धूम धड़ाके के साथ दस्तक
बुधवार की आधी रात के बाद मध्यप्रदेश के बैतूल में प्री-मानसून ने धूम धड़ाके साथ दस्तक दी। उस समय अधिकांश लोग जब सो चुके या सोने की तैयारी कर रहे थे। उसी बीच बादलों की जोरदार गरज और चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। करीब 3 घंटों तक बारिश और गरज-चमक का दौर जारी रहा।
MP Weather: आधी रात के बाद प्री-मानसून की धूम धड़ाके के साथ दस्तक
रात 12 बजे के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और तेज गड़गड़ाहट और बिजली की चमक के साथ जोरदार बारिश होना शुरू हो गई। लगभग तीन घंटे तक लगातार बारिश होती रही। केवल बैतूल मुख्यालय पर ही नहीं बल्कि जिले के कई हिस्सों में यह तेज बारिश हुई।
उमस से मिली खासी राहत
इसके चलते बैतूल और भैंसदेही क्षेत्र में दो-दो इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा जिले के अन्य ब्लॉकों में भी प्री-मानसून बारिश हो रही है। अचानक बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली। वहीं किसानों ने भी अपने खेतों की ओर अपना रूख कर लिया है। ताकि आने वाली फसल की तैयारी की जा सके।
बैतूल में जोरदार बारिश
मंगलवार-बुधवार की दरमियान रात में लोग जब गहरी नींद में सो रहे थे, तभी अचानक रात 12 बजे बिजली की चमक के साथ बादलों की गड़गड़ाहट भी शुरू हो गई। देखते ही देखते बारिश ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। बड़ी-बड़ी बूंदों के साथ लगभग तीन घंटे तक जोरदार बारिश होती रही। जिसके बाद मौसम में भी ठंडक महसूस हुई।
जिले में इतनी बारिश दर्ज
भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बैतूल और भैंसदेही में लगभग 3 घंटे के भीतर ही 60.2 मिमी और भैंसदेही में 52.0 मिमी यानी की दो-दो इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में 3.0, चिचोली 3.2, शाहपुर 3.0, मुलताई 12.0 , प्रभातपट्टन 21.2 मिमी, आमला 19.0, भैंसदेही 52.0, आठनेर 3.0 मिलीमीटर बारिश हुई। जिले में औसत बारिश 17.7 मिमी दर्ज की गई।