MP Weather Alert 18 June: मध्यप्रदेश के 40 जिलों में तेज और हल्की बारिश का यलो अलर्ट
मध्यप्रदेश में मिले-जुले मौसम का दौर लगातार जारी है। एक ओर कुछ जिले जहां भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं वहीं दूसरी ओर कई जिलों में बारिश हो रही है। सोमवार को मौसम विभाग ने एक बार फिर अगले 24 घंटों में प्रदेश के 40 जिलों में तेज और हल्की बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ जिलों में लू और भीषण गर्मी की संभावना जताई है।
MP Weather Alert 18 June: मध्यप्रदेश के 40 जिलों में तेज और हल्की बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने जारी बुलेटिन में 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा और ओलावृष्टि व वज्रपात के साथ झंझावत और झोंकेदार हवाएं 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की संभावना जताई है। इन जिलों में विदिशा, रायसेन, सिहोर, बुरहानपुर, खंडवा, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा जिले शामिल हैं।
जिलों के लिए यलो अलर्ट
इनके अलावा भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगरमालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर और श्योपुरकलां के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा और वज्रपात के साथ झंझावत और 40 से 50 की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई है