Necklace Designs 2024:गले की सुंदरता को बढ़ा देंगे ये नेकलेस की लेटेस्ट डिज़ाइन,देखें डिजाइंस
Necklace Designs 2024:गले की सुंदरता को बढ़ा देंगे ये नेकलेस की लेटेस्ट डिज़ाइन,देखें डिजाइंस नेकलेस आपके आउटफिट को कंप्लीट करने का काम करता है और अगर आप साड़ी वियर कर रही हैं तो इसके साथ स्टाइलिश लुक के आप नेकलेस पहनना जरुरी हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस के नेकलेस दिखाएंगे जिन्हें आप साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।वहीं इस तरह के नेकलेस जहां आपके लुक को कंप्लीट करने में मदद करेंगे तो वहीं आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी।
Necklace Designs 2024:गले की सुंदरता को बढ़ा देंगे ये नेकलेस की लेटेस्ट डिज़ाइन,देखें डिजाइंस
अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह चोकर अपने आउटफिट के साथ मैच करके वियर कर सकती हैं।यह चोकर गोल्डन कलर में है और इन दिनों ये चोकर काफी ट्रेंड में हैं।इस चोकर में स्टोन वर्क किया हुआ है साथ ही इसमें झुमके हैं और इसमें चेन वर्क किया हुआ हैं।वहीं इस तरह की चोकर नेकलेस को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आप इसे सस्ते में दाम खरीद सकती हैं साथ ही कई सारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी आपको ये चोकर नेकलेस आसानी से सस्ते में दाम में मिल जाएंगे। ये चोकर नेकलेस आप 500 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।
कुंदन चोकर
अगर आप लाइट कलर की साड़ी वियर कर रही हैं या फिर अपने आउटफिट के साथ सिंपल नेकलेस पहनना चाहती हैं तो आप इस तरह का कुंदन चोकर वियर कर सकती हैं।इस कुंदन चोकर में मोती हैं साथ ही इसमें झुमके स्टाइल में मोती लगाए गए हैं।वहीं इस तरह के कुंदन चोकर को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये कुंदन चोकर 400 तक की कीमत में मिल जाएगा।
यह भी पढ़े Ring Designs 2024:हाथों पर बहुत ही शानदार लगेंगे ये रिंग के लेटेस्ट डिजाइन,देखें लेटेस्ट कलेक्शन
रजवाड़ी चोकर
Necklace Designs 2024:गले की सुंदरता को बढ़ा देंगे ये नेकलेस की लेटेस्ट डिज़ाइन,देखें डिजाइंस
रजवाड़ी चोकर भी आप साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।अगर अप रॉयल लुक चाहती हैं तो साड़ी के साथ वियर करने के लिए ये रजवाड़ी चोकर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस चोकर में स्टोन वर्क किया हुआ साथ ही इसमें झुमके स्टाइल में घुंगरू भी लगाए गये है। वहीं इस राजवाड़ी चोकर के में झुमके भी हैं जिन्हें आप अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए वियर कर सकती हैं। वहीं इस तरह की रजवाड़ी चोकर आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 600 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।अगर आपको ये चोकर सेट पसंद आये तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।साथ ही,इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।