राखी सावंत ने रखा रोजा तो हो गई ट्रोल,लोग बोले- कभी सोलह सोमवार भी रख लेती तो आज ऐसे
राखी सावंत को बॉलीवुड की कॉमेडी क्वीन कहा जाता है साथ ही साथ राखी सावंत ड्रामा क्वीन के नाम से भी जानी जाती है। सबको हंसाने वाली राखी सावंत अक्सर कई तरह की मुश्किलों का सामना करती है।
कुछ समय पहले राखी सावंत की मां का निधन हो गया जिसके बाद राखी सावंत बुरी तरह से टूट गई। मां के निधन के बाद राखी सावंत के पति ने उन्हें धोखा दे दिया जिससे राखी सावंत काफी परेशान रहने लगी।
राखी सावंत ने रखा रोजा तो हो गई ट्रोल,लोग बोले- कभी सोलह सोमवार भी रख लेती तो आज ऐसे
आपको बता दें कि सभी मुश्किलों से राखी सावंत धीरे-धीरे बाहर निकलने लगी है और अब नई शुरुआत करने लगी है। राखी सावंत ने अपने जिंदगी में खुशियां लाने के लिए रोजे रखें।
राखी सावंत ने रखा रोजा तो हो गई ट्रोल,लोग बोले- कभी सोलह सोमवार भी रख लेती तो आज ऐसे
राखी सावंत ने रोजा रखा और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा कि मैं रोजा रखकर बहुत ही खुश महसूस कर रही हूं। उन्होंने कहा कि मुझे रोजे रखने से बेहद सुकून महसूस हो रहा है।
Also Read:Health News:कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है पिस्ता बदाम,जानिए इसके कुछ खास गुण
राखी सावंत ने जैसे ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया लोग उन पर भड़क गए।
लोगों ने कहा कि कभी तुम रोजा की जगह सोलह सोमवारी और नवरात्रि भी रख लेती। वहीं कुछ लोगों ने कमेंट किया है कि जब तुम रोजा रखी हो तो यह लिपस्टिक क्यों लगाई हो।