MP Weather Today:मध्य प्रदेश में हो रहीं झमाझम बारिश,भोपाल ग्वालियर सहित,कई जिलों में भारी अलर्ट जारी
MP Weather Today:मध्य प्रदेश में हो रहीं झमाझम बारिश,भोपाल, ग्वालियर सहित कई जिलों में भारी अलर्ट जारी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है.इस वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है.इस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 33 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.भोपाल, ग्वालियर, सागर, छिंदवाड़ा और जबलपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है.प्रदेश में तेज बारिश के कारण कई नदी और नाले उफान पर हैं. नदियों और बांधों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है.इस बीच बरगी डैम के गेट भी खोले गए हैं.इस वजह से कई नदियों में वाटर लेवल और बढ़ गया है.
MP Weather Today:मध्य प्रदेश में हो रहीं झमाझम बारिश,भोपाल ग्वालियर सहित,कई जिलों में भारी अलर्ट जारी
बारिश का अलर्ट जारी
मिली जानकारी के मुताबिक बरगी बांध 53 फीसदी तक भर चुका है.फिलहाल यहां जल स्तर 416 मीटर है. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में बांध का जलस्तर और बढ़ सकता है.ऐसी स्थिति में बरगी डैम के गेट फिर से खोले जा सकते है. इसे लेकर पहले ही प्रशासन की ओर से जबलपुर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा और खरगोन जिलों में अलर्ट जारी किया दिया गया है.
यह भी पढ़े Bangle Designs 2024:आप भी डिज़ाइनर चूड़ियों की तलाश में हैं,तो ये रहीं बेस्ट चूड़ियाँ,देखें कलेक्शन
आज इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 23 जिलों में आज भारी बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने अगले 24 घंटे के लिए भोपाल, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, रतलाम, देवास, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, सीधी, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, दमोह, छतरपुर और मैहर जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के 10 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटे में सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, श्योपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, सागर और पांढुर्णा जिले में अति भारी बारिश हो सकती है.