Maruti EECO 7 Seater नए अपग्रेड के साथ मचायेगी मार्केट मे तहलका,देखिये फीचर्स और कीमत
Maruti Suzuki की वैन EECO की इंडियन मार्केट में पॉपुलर है। Maruti Suzuki ने वर्ष 2010 मे EECO वैन को सबसे पहली बार लॉन्च किया था। तब से लेकर अब तक कम्पनी ने इसका नेक्स्ट जनरेशन माॅडल लॉन्च नहीं किया है, लेकिन अब रिपोर्ट्स के अनुसार यह सामने आया है कि Maruti Suzuki जल्द ही इसका नेक्स्ट जनरेशन माॅडल लॉन्च करने वाली है।
Maruti EECO 7 Seater नए अपग्रेड के साथ मचायेगी मार्केट मे तहलका,देखिये फीचर्स और कीमत
Read also: Hyundai की नई छोटी SUV,कम कीमत में देगी जबरदस्त माजा और लाजवाब फीचर्स
Maruti Suzuki EECO 7 Seater के फीचर्स
सुरक्षा के मामले में काफी अपग्रेड किया जाएगा। साथ ही EECO मे Maruti Suzuki की S-Presso और Celerio जैसी कारें मे मिलने वाले फीचर्स मिलेंगे। AC कंट्रोल मे भी काफी अपग्रेड देखने को मिलेगा। साथ ही इसमें 60 लीटर का बड़ा कार्गो स्पेस भी मिलेगा
Maruti EECO 7 Seater नए अपग्रेड के साथ मचायेगी मार्केट मे तहलका,देखिये फीचर्स और कीमत
Maruti Suzuki EECO 7 Seater का पावरट्रेन
EECO अपडेटेड वर्जन मे 1.2-लीटर K-सीरीज डुअल जेट डुअल VVT पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 89BHP की पावर के साथ 113Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। ट्रांसमीशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। साथ ही यह इंजन BS6 RDE नॉर्म्स को भी फोलो करती है। वही माइलेज की बात की जाए तो, 16.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। वही CNG मे तो, 21.8 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देने मे सक्षम है।
Maruti Suzuki EECO 7 Seater का डिजाइन और लुक मे हुआ यह अपग्रेड
अपडेटेड EECO मे लाइटिंग के मामले में काफी बदलाव होंगे, इसमें नए एलईडी हेडलैम्प और टैललाइट जोड़ी जाएगी, इसके अलावा आगे और पीछे के बम्पर मे अपग्रेड होगा। साथ ही इस बार EECO मे ग्राहको को नए कलर ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे। अपग्रेड के साथ कैबिन को भी काफी ज्यादा आरामदायक बनाया जाएगा।