12/23/2024

Viral Wedding Video: शादी में नाचते-नाचते प्रेमी से लिपट गई दुल्‍हन,मुँह ताकता रहे गया दूल्हा

Viral Wedding Video

Viral Wedding Video: शादियों का सीजन आते ही इन्हीं से जुड़े सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो वायरल होने लगते हैं। कुछ वीडियो वरमाला के दौरान के होते तो कुछ विदाई के, वहीं कुछ वीडियो डांस के होते हैं। इन्हीं में से एक वीडियो हमारे पास आया है। इस वायरल वीडियो में दुल्हन एक गाने पर डांस करते हुए प्रेमी से लिपट जाती है। वहां मौजूद दूल्हा एवं घरवाले देखते ही रह जाते हैं और जब दोनों एक दूसरे को छोड़ते नहीं है तो उन्हें घरवाले दूर करते है। वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया

Viral Wedding Video:शादी में नाचते-नाचते प्रेमी से लिपट गई दुल्‍हन,मुँह ताकता रहे गया दूल्हा

Read Also: उदयपुर में है मां मनसा देवी का मंदिर,यहां पहाड़ चीर कर प्रगट हुईं थी माता

प्रेमी से लिपट गई दुल्‍हन

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो उस समय का है, जब शादी के समय डांस का माहौल बना हुआ था। जिसमें दुल्हन अपने दुल्हें के साथ नही बल्कि अपने प्रेमी के साथ गोविंदा और रानी मुखर्जी का गाना ‘तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा’ पर शानदार डांस करने लग जाती है।

घर के बाहर दोनों को इस तरह से डांस करता देख लोगों की भीड़ लग जाती है, जिसके बीच दूल्हा शांत खड़ा यह नजारा देखता रह जाता है। दुल्हन प्रेमी के साथ जमकर डांस ही नही करती बल्कि डांस करते करते दोनों गले लग जाते हैं।

दूल्‍हा निकल तो नहीं गया! 

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों को छुड़ाने के लिए एक औरत आगे आती है। वह दोनों को एक दूसरे से छुड़ा रही है, जबकि दोनों एक दूसरे को छोड़ने को तैयार नहीं हैं। दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री एक दूसरे के साथ दिख रही है।

Viral Wedding Video:शादी में नाचते-नाचते प्रेमी से लिपट गई दुल्‍हन,मुँह ताकता रहे गया दूल्हा

इस वीडियो को जैकी यादव नाम के यूजर ने शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, भाईयों जरा पता करो, दूल्हा ज़िंदा है या निकल लिया। वायरल हो रहे इस वीडियो पर काफी सारे लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *