November 21, 2024

Mp News: आप अगर कर रहे है महाकालेश्वर मंदिर जाने की तैयारी, तो जान ले यह जरूरी नियम, वरना होंगी परेशानी

Mp News:

Mp News: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जाने का कर रहे प्लान तो जान ले नए नियम, मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालु नए साल पर गर्भ गृह में नहीं जा पाएंगे। मंदिर समिति ने पांच जनवरी तक गर्भ गृह में प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया है। इसकी शुरुआत शनिवार से हो गई है। क्रिसमस की छुट्टियों और नए साल के दौरान मंदिर में भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ने की संभावना को देखते हुए मंदिर की प्रबंधन समिति ने 13 दिनों तक गर्भ गृह में लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया है।

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जाने का कर रहे प्लान ( Planning to visit Ujjain’s Mahakaleshwar temple)

Mp News: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जाने का कर रहे प्लान तो जान ले नए नियम

महाकालेश्वर मंदिर के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि साल के अंतिम सप्ताह में छुट्टियों के चलते महाकाल लोक और महाकाल दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसे देखते हए 24 दिसंबर से पांच जनवरी तक गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंदिर में दर्शन की अन्य व्यवस्थाएं पहले की तरह जारी रहेंगी।

Read Also:Betul जिले के भीमपुर तहसील में BMO पर बेडटच का लगाया घिनोना आरोप,जाने अपने बचाव में बीएमओ ने क्या दी सफाई

नए नियम हुए लागू जाने से पहले जान ले नियमो की हिस्ट्री (Know the history of the rules before the new rules are implemented)

इससे पहले सुरक्षा कारणों से 20 दिसंबर से मंदिर के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लागू किया गया है। कुछ दिन पहले ही महाकाल प्रसाद की कीमतें भी बढ़ाई गई हैं। महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यहां दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *