Apple AirPods Pro पर अब तक की सबसे तगड़ी डील,सिर्फ 690 रुपये में सबसे सस्ता सबसे अच्छा पाएं खरीदने का मौका
Apple AirPods Pro Price Discount: 26 हजार रुपये में आने वाला एयरपोड्स प्रो सिर्फ 690 रुपये में खरीदा जा सकता है, लेकिन कैसे आइए जानते हैं।
Apple AirPods Pro पर अब तक की सबसे तगड़ी डील
Apple AirPods Pro Price Discount: एप्पल के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने वाले कई यूजर्स हैं। भले ही ये कंपनी अपने महंगे प्रोडक्ट्स और अन्य फीचर्स के कारण जानी जाती है, लेकिन इसे खरीदने वालों की लाइन भी कम नहीं है। सिर्फ आईफोन ही नहीं एयरपोड्स के खरीदार भी कई हैं, जिनमें से अगर आप भी एक हैं तो आपके लिए आज हम एक बंपर डील लेकर आए हैं।
जी हां, एप्पल एयरपोड्स को खरीदने वालों के लिए अब तक की सबसे बेहतरीन डील है। इसके जरिए करीब 26 हजार रुपये में आने वाला एयरपोड्स प्रो सिर्फ 690 रुपये में खरीदा जा सकता है। आइए एप्पल एयरपोड्स प्रो पर मिलने वाली डील्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Apple AirPods Pro Price & Discounts
फ्लिपकार्ट पर एप्पल एयरपॉड्स प्रो को असल कीमत से कम में खरीदने का मौका है। यहां पर Apple AirPods Pro 2nd Gen को 26,900 रुपये की जगह 24,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस पर सीधा 7 प्रतिशत डिस्काउंट उपलब्ध है।
Apple AirPods Pro 2nd Gen Bank Offers
अगर आप फ्लिपकार्ट से एप्पल एयरपॉड्स प्रो का 2nd Gen खरीदते हैं तो पेमेंट के दौरान भी छूट का लाभ पा सकते हैं। चुनिंदा कार्ड पर छूट दी जा रही है। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट छूट मिलेगी। अगर आप ईएमआई के जरिए एयरपोड्स लेना चाहते हैं तो आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट छूट का लाभ मिलेगा।
ऐसे 690 रुपये में मिलेगा Apple AirPods Pro 2nd Gen
सबसे ज्यादा छूट का फायदा आपको एक्सचेंज डिस्काउंट से ही हो सकता है। अगर आप दूसरे जनरेशन का एप्पल एयरपॉड्स प्रो सिर्फ 690 रुपये में खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक्सचेंज बोनस को अप्लाई करना होगा, साथ ही उसकी छूट का पूरा फायदा पाना होगा।इस एयरपॉड्स प्रो पर 24,300 रुपये का एक्सचेंज छूट शामिल है, जिसका पूरा फायदा पाने के लिए आपको एक अच्छे कंडिशन का फोन या ईयरबड्स चेंज करना होगा। इसके बाद ही आपको एक्सचेंज छूट का पूरा फायदा मिल सकता है और फिर आपके लिए एप्पल एयरपॉड्स प्रो की कीमत सिर्फ 690 रुपये तक हो सकती है।