12/23/2024

Redmi 12 आज होगा भारत में लॉन्च,जानें कब और कहां से देख सकेंगे लाइव स्ट्रीम

redmi-12-5g-launch-1690864847

Redmi 12 Launching Live Stream: रेडमी 12 सीरीज की 1 अगस्त को भारत में एंट्री होने जा रही है। आप फोन की लॉन्चिंग को यहां से लाइव देख सकेंगे।

यह भी पढ़े ITR Return Last Date ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई,क्या इसके बाद भी दाखिल कर सकेंगे अपना रिटर्न जानें

Redmi 12 आज होगा भारत में लॉन्च,

Redmi 12: भारत में Redmi 12 की कीमत 1 अगस्त के लॉन्च से पहले बढ़ी

Redmi 12 Launching Live Stream: दिग्गज चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी आज यानी 1 अगस्त 2023 को अपना एक बजट फ्रेंडली फोन भारत में लॉन्च करने वाली है। रेडमी 12 सीरीज को भारत में लाइव स्ट्रीम पर लॉन्च किया जाएगा।हाल ही में शाओमी इंडिया ने रेडमी 12 का एक टीजर पोस्टर भी जारी किया था, जिसमें इसके क्रिस्टल ग्लास डिजाइन की भी पुष्टि की गई है। वहीं, अब वो दिन आ गया है जब रेडमी 12 को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं कि कब, कैसे और कहां से इसका लाइव स्ट्रीम देखा जा सकता है।

Redmi 12 Launch Date in India

शाओमी द्वारा रेडमी 12 सीरीज को 1 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में दो मॉडल- 4G और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट वाले शामिल होंगे। लॉन्च के साथ ही फोन को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा। पहले ही पुष्टी कर दी गई है कि रेडमी 12 रेनबो ह्यूज के साथ मूनस्टोन सिल्वर रंग और क्रिस्टल ग्लास डिजाइन का होगा।

How to Watch Redmi 12 Live Stream

शाओमी की ओर से नई दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 1 अगस्त दोपहर 12 बजे इसे सभी के लिए लाइव स्ट्रीम के माध्यम से उपलब्ध किया जाएगा। इस इवेंट को लोग घर बैठे या कहीं भी ऑनलाइन देख सकेंगे। इस दौराम रेडमी 12 सीरीज के अलावा अन्य प्रोडोक्ट्स को भी पेश किया जाएगा। आप Xiaomi India के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के माध्यम से रेडमी 12 सीरीज की लॉन्चिंग को लाइव देख सकते हैं।

Redmi 12 Series Price & Availability

Redmi 12 5G: Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा यह पॉवरफुल  स्मार्टफोन, पाएं स्पेक्स की जानकारी - Deoghar News

मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर के साथ रेडमी 12 का 4जी वैरिएंट पहले ही ग्लोबली बाजार में उपलब्ध है। भारत में रेडमी 12 सीरीज को अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart) और कंपनी की आधिकारिक साइट (mi.com) पर खरीदने के लिए उपलब्ध किया जाएगा।कीमत की बात करें तो रेडमी 12 4G को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया जाएगा, जो दो रैम वैरिएंट्स (4GB + 128GB और 6GB + 128GB) के साथ होंगे। जबकि, रेडमी 12 5G भी अधिक रैम के साथ आ सकता है, जो 6GB + 128GB और 8GB + 256GB के ऑप्शन्स के साथ हो सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये हो सकती है।

यह भी पढ़े BPSC 69th CCE Exam 2023 बीपीएससी 69वीं सीसीई भर्ती के लिए फिर से बढ़ी पदों की संख्या,यहां करें चेक

Redmi 12 Series Key Specifications

Redmi Note 12 Pro Redmi Note 12 5G India launch on January 5 know all about  it price specs features - Redmi Note 12 Pro, Redmi Note 12 5G: 5 जनवरी को

रेडमी 12 5जी में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। ये फोन 6.79-इंच FHD+ 90Hz LCD डिस्प्ले के साथ होगा। बॉक्स के बाहर ये फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 पर काम करेगा। इसके 5G मॉडल में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 का सपोर्ट मिलेगा। जबकि, 4G में MediaTek Helio G88 SoC होगा। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होगा। फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसकी बैटरी 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *