12/21/2024

Jobs 2023 450 पद पर निकली वैकेंसी,इन स्टेप्स के जरिए करें अप्लाई

jobs_0-sixteen_nine

NIACL Jobs 2023: द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने बम्पर पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़े Patna High Court Stenographer Jobs 2023 हाई कोर्ट में निकली भर्ती के लिए उम्मीदवार इस तरह फटाफट करें अप्लाई

450 पद पर निकली वैकेंसी

JOB VACANCY – NCHSR

NIACL Recruitment 2023: द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में 450 से ज्यादा पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 21 अगस्त तक चलेगी. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भर्ती अभियान के लिए अप्लाई कर सकते हैं.इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 450 पद भरे जाएंगे. जिनमें रिस्क इंजीनियर के 36 पद, ऑटोमोबाइल इंजीनियर के 96 पद, लीगल के 70 पद और अकाउंट्स के 30 पर भरे जाएंगे.

NIACL Recruitment 2023: कब होगी परीक्षा

इन पद पर चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा का पहला चरण 9 सितंबर से शुरू होगा. हालांकि अभी यह तारीख अस्थायी है. जबकि एग्जाम का दूसरा चरण 08 अक्टूबर को निर्धारित किया गया है.

NIACL Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क

Government Jobs 2023 : यहां निकली है 8611 पदों पर भर्ती, 21 जून लास्ट डेट,  जानें आयु-पात्रता । government jobs 2023 ibps recruitment for 8611 posts  has come out here june 21 is the last date

इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. भर्ती अभियान से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़े AIIMS में निकली वैकेंसी,56 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी,जल्द करें आवेदन

NIACL Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन

DCHS Nellore Jobs 2022: ఏపీ నెల్లూరులో 126 ప్రభుత్వ ఉద్యోగాలకు  నోటిఫికేషన్.. రూ.28,000 వరకూ జీతం - dchs nellore recruitment 2022 apply  online for 126 medical posts at spsnellore ap gov in - Samayam Telugu

स्टेप 1: आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर जाएं.
स्टेप 3: फिर उम्मीदवार भर्ती 2023 के तहत आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब उम्मीदवार रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें.
स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
स्टेप 7: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 8: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.
स्टेप 9: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
स्टेप 10: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *